मध्य प्रदेश

एमपी के पन्ना में घटी आश्चर्यजनक घटना, टाइगर रिजर्व के जंगल में पेड़ से लटका मिला बाघ का शव, वन विभाग में हड़कंप

भोपाल। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में टाइगरों की लगातार मौत हो रही है। लेकिन, यहां के जंगल में आज बुधवार को एक बड़ी आश्चर्यजनक और डरावनी घटना सामने आई है। जिसमें एक युवा बाघ का शिकारियों ने शिकार किया। विक्रमपुर गांव में नर्सरी के पास एक आदमकद शरीर के यंग और हेल्थी बाघ की लाश क्लच वायर से एक पेड़ से लटकी हुई मिली है। फांसी पर लटका हुआ बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के लगते ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं। बाघ के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।
घटना उत्तर वन मंडल क्षेत्र के पन्ना रेंज के लक्ष्मीपुर के विक्रमपुर के जंगल की है। उत्तरवन मंडल क्षेत्र में घटना होने की वजह से पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक कोई जवाब नहीं दे रहे हैं फील्ड डारेक्टर बृजेन्द्र झा से इस बारे में जब बात की तो उन्होंने कहा कि घटनाक्रम उत्तरवन मंडल का है, इसलिए जानकारी वहीं से मिलेगी। हालांकि, अभी तक पीटीआर से जुड़े मामले की जानकारी क्षेत्र संचालक ही देते रहे हैं। दूसरी ओर, लोग आश्चर्यचकित हैं कि आखिर पेड़ में टाइगर कैसे पहुंचा और उसका पेड़ से फंदा कैसे लग गया और टाइगर की फांसी लगने से कैसे मौत हुई। बहरहाल, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Back to top button