नई दिल्ली

दूध में नाले के गंदे पानी की मिलावट, पानी मिलाते ग्वाले का फोटो कलेक्टर ने खींचा, तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल…

नई दिल्ली । मामला शहर से सटी हुई मोरडोंगरी नदी का है। जहां एक दूध वाला ग्वाल बाइक पर दूध की टंकिया बांधकर नदी किनारे पहुंचा। फिर एक टंकी में पानी भरकर पानी को दूध की टंकियों में डालने लगा। तभी वहां पैदल घूम रहे कलेक्टर संजय कुमार ने उसके फोटो क्लिक कर लिए। इसके बाद उन्होंने दूध वाले को रोक लिया और दूध में मिलावट न करने की समझाइश और हिदायत देकर छोड़ दिया।

दूध में मिलावट करने के लिए नदी से पानी भर रहे ग्वाले के फोटो कलेक्टर संजय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल किए हैं। फोटो में दूध वाला (ग्वाला) नदी के पानी को दूध की टंकी में डालते हुए नजर आ रहा है। इस फोटो को कलेक्टर ने खुद अपने मोबाइल फोन के कैमरे से क्लिक किया है।

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब कलेक्टर ने किसी दूध वाले को दूध में मिलावट न करने की हिदायत दी है। उन्होंने जब जिले में जॉइनिंग की थी तभी मॉर्निंग वॉक के दौरान उन्होंने एक दूधवाले को रास्ते में रोक लिया था और उससे पूछा था कि, कितनी मिलावट करते हो। तब दूध वाला बाइक लेकर मौके से भाग गया था। अब एकबार फिर से उन्होंने दूध में मिलावट करने वाले वाले को पकड़कर हिदायत दी है। इस बार उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में फोटो और वीडियो भी पोस्ट किया है।

Back to top button