बिलासपुर

गुरु घासीदास जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

पामगढ़। संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में परमपूज्य संत शिरोमणि गुरु घासीदास के जयंती समारोह के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा स्कूल, कॉलेज प्रांगण से निकलकर  डॉ. अम्बेडकर चौक होते हुए सतनाम भवन पहुंची।

सतनाम भवन में 300 छात्र-छात्राओं के द्वारा एक साथ पंथी नृत्य का भव्य प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा मेन रोड होते हुए वापस स्कूल पहुंचा। तीन किमी लंबी शोभायात्रा का लोगों ने जगह- जगह स्वागत किया व बाबा गुरु घासीदास के सम्मान में लोगों को शरबत पिलाए। शोभायात्रा के साथ गुरु घासीदास की मूर्ति पर ध्वजारोहण किया गया।

शोभायात्रा का मार्गदर्शन डॉ. राजाराम बनर्जी, प्रहलाद कुमार दिव्य, केजे राय संचालक मंडल के रूप में किया गया। गुरु घासीदास व संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रीमती शकुन्तला बनर्जी, श्रीमती उषा दिव्य, श्रीमती नमिता जीत राय, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोज पांडे, विद्यालय डीके सुमन ने किया।

भव्य शोभायात्रा के बाद बच्चों के द्वारा पंथी नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। पंथी नृत्य में नीशु बंजारे, रूपांक्षी, योग्यता, संस्कृति, जानवी, हिमेश, रीना, सोमेश, हिमेश, श्रीमा, लक्ष्मीन, साहिल, अंशु, श्रेया, मुस्कान, मंजू, राधिका, हर्ष, निशा, साधना, रीना, सोमेश, हेमा, नैना, सागर, अमन, रंजीत आदि छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति देकर सतनाम का संदेश दिया।

कार्यक्रम को डॉ. राजाराम बनर्जी, पीके दिव्य, डॉ. मनोज पांडे, शकुन्तला बनर्जी, उषा दिव्य, श्रीमती नमिता जीत राय ने संबोधित किया। फिर सभी अतिथियों ने बच्चों को संत शिरामणि गुरु घासीदास के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया एवं उनके विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button