छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

नियम विरुद्ध 135 वाहन चालकों पर जिले 7 दिन में की गई चालानी कार्यवाही

 

पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क दुर्घटनाओं और उसमें होने वाली मृत्यु दर को रोकने के लिए तथा तेज गति व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने के लिए यातायात शाखा में निरीक्षक रैंक एवं अन्य कर्मचारियों की पदस्थापना किया गया है। 

यातायात प्रभारी द्वारा जिले में विभिन्न जगहों में लोगों में यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाइश लगातार दी जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों चेकिंग कर उनके विरुद्ध एमव्ही एक्ट की कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में यातायात पुलिस द्वारा दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों में घूमने वाले संदिग्धों और नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले चालकों की चेकिंग के लिए अभियान से लगातार जिले के विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग की गई तथा 135 वाहनों में खामियां पाए जाने पर एमव्ही एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही की गई है।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आने वाले समय में भी इसी तरह नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही लगातार की जाती रहेगी।

Back to top button