लेखक की कलम से

हां मैं हूं…

करो प्रताड़ित
सहू अगर तो कहना
नारी महान हो तुम
तोड़ दूँ चुप्पी तो कहना
हाय ….!
लज्जाहीन हो तुम
लूँ सिसकियाँ तो कहना
संस्कारों की मूर्ति हो तुम
ना सहमू तो कहना
हाय …!
किस बंजर आँगन की कली हो तुम
करूँ वार पर प्रहार तो कहना
चरित्रहीन हो तुम
किन -किन रूपों पर करोगे वार
हजारो रूपों का एक स्वरूप हूँ मैं
ना नर्म , ना कठोर , ना बलिदान मुद्रित
चिन्हों का प्रतीक हूँ मैं
प्रहारों से बनी तीक्ष्ण रूप हूँ मैं
म्यान में छिपी तेजधार तलवार हूँ मैं
तप से तपी बिम्ब हूँ मैं
आधुनिकता मे जन्मी
चण्डी का स्वरूप हूँ मैं
चण्डी का स्वरूप हूँ मैं!

©शहजादी खातून केंदा पश्चिम बंगाल

Back to top button