मध्य प्रदेश

इंदौर में महापौर केसरी कुश्ती में पहलवान की मौत: अपने शिष्य पहलवान की जीत की खुशी में गुरु को आया हार्ट अटैक

एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, गुरु की मौत से दुखी पहलवान रेहान खान ने फाइनल मुकाबला नहीं खेला

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के छोटा नेहरू स्टेडियम में अपने शिष्य की कुश्ती देखने ग्वालियर से आए एक पहलवान की मौत हो गई। इस मैच में उनके शिष्य ने शानदार विजय हासिल की। बताया गया कि अपने शिष्य की जीत से गुरु पहलवान अमरदीप काफी खुश हुए। वह इस जीत की खुशी बर्दास्त नहीं कर सके और उन्हें  हार्ट अटैक आ गया। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अमरदीप मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले थे। वे कुश्ती लड़ने के भी शौकीन थे।

दरअसल, यहां इंदौर के छोटा नेहरू स्टेडियम में चल रही महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में अमरदीप सिंह का पट्ठा (शिष्य) रेहान खान फाइनल में पहुंचा था। उसने अपने विरोधी पहलवान को शानदार तरीके से शिकस्त दी। इस पर अमरदीप सिंह ने जमकर खुशी जाहिर की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्हें इसी दौरान अचानक सीने में दर्द उठा। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक संभवत: हार्ट अटैक से अमरदीप की मौत हुई है। इधर, अपने गुरु की मौत की सूचना मिलते ही पहलवान रेहान खान काफी दुखी हो गए। इसी गम में उन्होंने फाइनल मुकाबला नहीं खेला। दूसरी ओर आज सोमवार को सुबह पहलवान अमरदीप के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button