बिलासपुर

अमीर लोगों के घर को बनाते थे निशाना व महिला, 2 नाबालिग समेत 8 गिरफ्तार, 26 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर बरामद ….

बिलासपुर । सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो, तारबाहर थाना में तीन और सकरी थाना क्षेत्र के मकानों में लाखों की चोरी हुई थी। जांच में पुलिस को पता चला कि चोर गैंग सक्रिय है। यह गैंग अमीर लोगों के घरों को ही निशाना बनाता है। तीनों थाना के स्टाफ और एसीसीयू की टीम मिलकर चोर गैंग की तलाश में जुटी थी। घटना स्थल के आसपास समेत मुख्य सड़क मार्ग पर लगे करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई। संदिग्धों की पहचान की गई।

बिलासपुर के सकरी, तारबाहर व सिविल लाइन थाना क्षेत्रों के सूने मकानों में चोरी करने वाले चोर गैंग का पुलिस ने पकड़ा है। गैंग में शामिल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह में पांच युवक एक महिला और दो नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने 26 लाख रुपये से अधिक के जेवर व अन्य सामान बरामद किए हैं।

संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया गया। इस दौरान दौरान पता चला कि मामले में नाबालिग भी शामिल हैं, जो पहले भी भी चोरी के अन्य प्रकरणों शामिल रह चुके हैं। छह चोरी की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी विरेंद्र साहू दो नाबालिग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पूछताछ में छह बालिग समेत दो नाबालिगों की घटना में शामिल होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस ने बारी-बारी सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नाबालिग लड़के ने चोरी के जेवरों को अपनी मां के पास छिपाकर रखा था। पुलिस की टीम उसकी मां के कब्जे से जेवर बरामद कर लिया है।

पुलिस ने इस मामले में विरेन्द्र साहू उर्फ भानू (19) दाउबाबा मंदिर के पास तोरवा निवासी, सरिता यादव (35) अमेरी थाना सकरी निवासी, मदन यादव (19) शिव मंदिर के पास तोरवा निवासी, रीशु घोरे (23) मन्न्ु चौक टिकरापारा शिवाजी मार्ग निवासी, किशन सोनी (36) गुजराती समाज के पास टिकरापारा निवासी। हसन मलिक (30) जुनी लाईन सिटी कोतवाली निवासी समेत दो नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है।

Back to top button