छत्तीसगढ़बिलासपुर

फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन द्वारा सम्मानित हुई शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई बिलासपुर की प्रधान पाठिका अनीता शर्मा …

फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन द्वारा वर्ष 2021 के लिए टीचिंग एक्सीलेंट अवार्ड के विजेताओं की घोषणा कर दी है 4th स्क्रीन एजुकेशन के फाउंडर एचएससी चौधरी ने बताया वर्ष 2021 के लिए 4th स्क्रीन एजुकेशन द्वारा पंडित धर्म प्रकाश शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट व आई ड्रीम एजुकेशन के सहयोग से आयोजित किए गए टीचिंग एक्सीलेट अवार्ड 2021 के लिए देशभर से हजारों नॉमिनेशन में से 463 शिक्षकों का नाम शर्ट लिस्ट कर  उन्हें फाइनलिस्ट चुना गया अंतिम स्तर पर ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर देश भर से टॉप 21 स्थान प्राप्त करने वाले 21 शिक्षकों व उत्कृष्ट कार्यो व नवाचारों एवं विशिष्ट कार्य के  आधार पर जूरीएपरीसियेसं द्वारा 11 शिक्षकों का चयन कर 32 शिक्षकों को टीचिंग एक्सीडेंट अवार्ड 2021 से नवाजा गया एक्सीलेंट अवार्ड के सभी विजेताओं को 4th स्क्रीन एजुकेशन द्वारा ट्राफी सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। टीचिंग एक्सीलेंट अवार्ड 2021 के विजेताओं की सूची में श्रीमती अनीता शर्मा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई बिलासपुर छत्तीसगढ़ का नाम भी शामिल है।

श्रीमती अनीता शर्मा को यह अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए दिया गया इनके द्वारा विगत 25 सालों से विभिन्न नवाचार एवं पढ़ाने के विशेष आइडियाज एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने आदि अनेक कार्यों के लिए किया गया। ऑनलाइन क्लास बच्चों को घरेलू सामग्री से पढ़ाई करवाना कोविड-19 काल में पढ़ाई के प्रति रुचि उत्पन्न करना विभिन्न मॉडलों के माध्यम से ,खिलौनों का निर्माण कर, खिलौनों को विज्ञान से जोड़ते हुए पढ़ाई कराने आदि के लिए दिया गया विभिन्न प्रतियोगिताओं के द्वारा बच्चों के कौशल विकास एवं सर्वांगीण विकास विशेष जोर दिया गया।  शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु श्रीमती अनीता शर्मा को सम्मानित किया गया।

Back to top button