छत्तीसगढ़बिलासपुर

भूपेश सरकार किसानों को पहुंचाई राहत, बिलासपुर, मुंगेली समेत 6 जिलों में 95% धान खरीदी पूरी, 93% उठाव- सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक

बिलासपुर। सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बताया कि किसानों को राहत देने 20 एटीएम स्थापित किए जाएंगे, ताकि किसानों को भुगतान के लिए बैंकों के चक्कर न लगाना पड़े। वर्तमान में 5 एटीएम चालू कर दिए गए हैं। बैंक अंतर्गत पिछले वर्ष की तुलना मे केसीसी कार्ड धारकों की संख्या 58000 बढ़ी है। साथ ही राशि भी तुलनात्मक रुप से 266 करोड़ बढ़ी है। वहीं खाद भंडारण मे गत वर्षों की तुलना में 30000 मैट्रिक टन व बीज में 3300 मैट्रिक टन की वृद्धि हुई है।

जिला सहकारी बैंक मर्या. बिलासपुर के अंतर्गत 6 जिले बिलासपुर, मुंगेली, जीपीएम, कोरबा, जांजगीर व सक्ती में लक्ष्य के अनुसार कुल 95 फीसदी धान खरीदी पूरी हो चुकी है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अबतक 467768 किसानों से 2041000 मैट्रिक टन की धान खरीदी की जा चुकी है। वहीं किसानों को 3461 करोड़ का भुगतान भी किया जा चुका है। इसके अलावा 563 समितियों से 93 फीसदी धान का उठाव भी हो चुका है।

उन्होंने बताया कि सिर्फ बिलासपुर जिले में कुल 1,19,150 किसानों से 31 जनवरी तक 5,13,000 मैट्रिक टन की धान खरीदी की गई। अब तक का बिलासपुर जिले में सर्वाधिक धान खरीदी का रिकॉर्ड बनाया गया है। अध्यक्ष नायक ने बताया कि पूर्व में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में 16 लाख 35 हजार मैट्रिक टन धान धान की खरीदी की जाती थी। अब 20,41,717 मैट्रिक टन की धान खरीदी की गई।

Back to top button