मध्य प्रदेश

ऑनलाइन मौत: ‘अमेजॉन’से युवक ने मंगवाया जहर और खाकर दे दी जान, पिता ने कंपनी पर लगाया हत्या का आरोप…

इंदौर। छत्रीपुरा के 18 साल के युवक आदित्य वर्मा की आत्महत्या के मामले में खुलासा हुआ है कि उसने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन से ऑर्डर करके जहर मंगवाया था। आदित्य के मोबाइल में इसका रिकॉर्ड मिला है। वहीं, घर में जहर का पैकेट मिलने के बाद आदित्य के पिता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी है।

दरअसल, घटना 29 जुलाई की है। आदित्य वर्मा जहर खाकर सो गया था। तबीयत बिगड़ने पर उसे तुरंत चोइथराम अस्पताल ले जाया गया था यहां 30 जुलाई की सुबह आदित्य को मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में जहर खाने से मौत होना सामने आया था। आदित्य के माता-पिता सब्जी और फल बेचने का काम करते हैं। आदित्य भी महू नाके पर फल की दुकान लगाता था। जब परिजन ने आदित्य के सामान को खंगाला तो चार में से एक पावडर का पैकेट उन्हें मिला जो अमेज़न से मंगवाया गया था।

अपने बेटे को खो देने के बाद आदित्य के माता-पिता ने पुलिस अधिकारियों से भी कंपनी के खिलाफ शिकायत की है। उनका कहना है कि ऐसी वस्तुओं को बेचने को लेकर विशेष कानूनी प्रावधान हैं। कंपनी इस तरह खुलेआम युवाओं को जहर कैसे पहुंचा सकती है साथ ही कहा है कि वह अपने बेटे को तो खो चुके हैं लेकिन भविष्य में ऐसा किसी के साथ न हो, इसके लिए कंपनी के खिलाफ कार्यवाही ज़रूर होनी है।

Back to top button