Uncategorized

महादेव सट्टा एप को बंद क्यों नहीं कर रही भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार, कहीं चुनावी फंड तो नहीं ले लिया- सीएम भूपेश बघेल

रायपुर. सीएम बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा, भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार एप बंद क्यों नहीं करती. एप बंद करने का काम भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार का है, राज्य का नहीं. भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने चुनावी फंड तो नहीं ले लिया, भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार महादेव एप को क्यों बंद नहीं कर रही. यह एप पूरे देश में चल रहा है. उसमें आप ही के लोग (भाजपा) तो बैठते हैं. केक काट रहे, पार्टी कर रहे, उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रहे. हमने कार्रवाई की, आप नहीं कर रहे. आपके क्या संबंध हैं.

महादेव ऑनलाइन सट्टा एप को लेकर ईडी के चालान पर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि चुनावी फंड ले लिया होगा, इसलिए एप बंद नहीं करवा रही. भाजपा ने महादेव सट्टे का पैसा दाउद और पाक के जरिए कांग्रेस को मिलने का आरोप लगाया है. इस पर सीएम ने कहा कि मुर्खतापूर्ण बात कह रहे हैं. इससे हास्यास्पद बात और क्या हो सकती है. पूरे देश में शायद किसी राज्य ने कार्रवाई की तो छत्तीसगढ़ में हमने की. 450 लोगों की गिरफ्तारी हुई और हमने खुद होकर लुक आउट नोटिस जारी करने लिखी. एप के संचालक को गिरफ्तार करने कहा, जो विदेश में है.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि सट्टा आम लोग खेलते हैं. पैसा वो वसूल रहे, लोगों को बर्बाद कर रहे और ये जीएसटी लगा रहे, कार्रवाई नहीं कर रहे. कर रहे तो हमारे लोगों को पकड़ रहे, सलाहकार को पकड़ रहे, जहां कुछ नहीं मिला. केवल बदनाम करने कार्रवाई कर रहे, संचालक को क्यो नहीं पकड़ रहे. बघेल ने कहा कि हिम्मत है तो इन सवालों के जवाब दे देना.

Back to top button