Uncategorized

जगद्गुरु रामानुजाचार्य महाराज ने इंदौर में कोविड वैक्सीन लगवाई, वैज्ञानिकों और सेवाकर्मियों को दिया आशीर्वाद …

इंदौर। कोरोना का संक्रमण देशभर में तेजी से फैल रहा है। इसके लिए भारत ने अपनी वैक्सीन तैयार की है जो 80 फीसदी तक कारगर है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जगद्गुरु रामानुजाचार्य झालरिया पीठाधीश्वर घनश्यामाचार्य महाराज ने शनिवार 6 मार्च को इंदौर में कोविड वैक्सीन लगवाई। इंदौर के चिकित्सकों की निगरानी में जगतगुरु का वैक्सीनेशन किया गया। यह पहला मौका है जब आध्यात्मिक गुरु ने आगे आकर वैक्सीनेशन करवाया और भक्तों को भी इसके लिए आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि भारत में बनी वैक्सीन पूरी तरह से भरोसेमंद और सुरक्षित है। उन्होंने भक्तों एवं आमजन को आहृवान किया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी को आगे आकर वैक्सीनेशन करवाना चाहिए ताकि देश बेहतर स्वास्थ्य की तरफ बढ़े। शास्त्रों में भी कहा गया है ‘पहला सुख निरोगी काया, आप निरोगी रहेंगे तो परिवार प्रसन्न रहेगा और परिवार की प्रसन्नता, समाज, प्रदेश और देश की खुशहाली ही आध्यात्मिक समृद्धि है। उन्होंने कहा कि भारत के वैज्ञानिको, चिकित्साकर्मियों व जनसेवा में जुटे सफाई कर्मियों ने इस वैश्विक संकट के समय मानवता की सेवा के लिए समर्पित होकर अपना अनुकरणीय योगदान दिया। वे सभी भगवत कृपा के पात्र हैं।

Back to top button