छत्तीसगढ़रायपुर

आपके द्वार आयुष्मान अभियान : मार्च में अभियान चलाकर बनाया जायेगा कार्ड …

रायपुर । राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में 01 मार्च से 31 मार्च तक ’’आपके द्वार आयुष्मान अभियान’’ चलाकर च्वाईस (सीएससी) सेंटरों द्वारा पात्र हितग्राहियों का निःशुल्क प्लास्टिक (पीव्हीसी) आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा, इसमें होने वाले व्यय का वहन शासन द्वारा किया जायेगा। कलेक्टर चन्दन कुमार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में इस अभियान का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के सहयोग से स्थानीय कर्मचारियों एवं कार्यकर्ताओ जैसे-ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, बी.ई.ई, सेक्टर सुपरवाईजर, ए.एन.एम, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानीनों की सक्रिय भागीदारी से जिला स्तर, जनपद स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डा. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनाअंतर्गत राशन कार्डधारी हितग्राहियों एवं केन्द्र द्वारा सूचीबद्ध एसईसीसी हितग्राहियों को पात्रतानुसार वर्ष में 50 हजार एवं 05 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा हेतु सहायता प्रदान की जा रही है।

निःशुल्क प्लास्टिक (पीव्हीसी) आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान के संचालन हेतु कलेक्टर द्वारा जिला नोडल अधिकारी एवं आवश्यकतानुसार जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी। जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु अयोजित होने वाले शिविरों एवं योजना से संबंधित लाभ के विषय में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत, वार्ड, जोन कार्यालय, स्वास्थ्य संस्थाओं पर छूटे हुए हितग्राहियों की सूची चस्पा की जायेगी।

अभियान के दौरान च्वाइस (सीएससी) सेंटर पर सर्वप्रथम हितग्राहियों को कागजी आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जायेगा तथा कुछ दिनों बाद सीएससी के केन्द्रीय कार्यालय से इन हितग्राहियों के प्लास्टिक कार्ड संबंधित सीएससी को पे्रषित किये जायेंगे तथा सीएससी द्वारा प्लास्टिक कार्ड प्राप्त होने की सूचना हितग्राहियों को दी जायेगी। हितग्राही सीएससी से ही पुनःबोयोमेट्रिक अथेन्टिकेशन उपरांत पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। आयुष्मान कार्ड का वितरण पंचायत सचिव एवं मितानिन, एएनएम के सहयोग से सुनिश्चित किया जायेगा। इन पूरे अभियान की निगरानी एवं समीक्षा जिले के कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा की जायेगी।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को अपने निकटतम च्वाइस सेंटर में अपने साथ व्यक्तिगत पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड एवं परिवार पहचान पत्र के तौर पर राशन कार्ड लेकर जाना होगा। च्वाइस सेंटर हितग्राही का सत्यापन योजना के बीआईएस प्रक्रिया के माध्यम से प्रारंभ कर  प्रक्रिया पूर्ण करेगा तथा आधार सत्यापन उपरांत बीआईएस अप्रूवल के लिए भेजेगा। बीआईएस प्रक्रिया के दौरान हितग्राही द्वारा दिये गये मोबाईल नंबर पर आयुष्मान कार्ड बनाये जाने संबंधी मैसेज प्राप्त होगा।

च्वाइस सेंटर आधार सत्यापित आयुष्मान कार्ड जारी करेगा। च्वाइस सेंटर हितग्राही को आन द स्पाट पेपर आयुष्मान कार्ड जारी करेगा, जिसका उपयोग हितग्राही योजनांतर्गत निःशुल्क ईलाज प्राप्त करने हेतु करेगा। ऐसे हितग्राही जिनको आपातकालीन चिकित्सा की आवश्यकता है वे योजना अंतर्गत पंजीकृत अस्पताल में आयुष्मान मित्र के माध्यम से निःशुल्क पेपर आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकता है। च्वाइस सेंटर को हितग्राही किसी भी तरह का भुगतान नहीं करेगा, यह सेवा पात्र हितग्राहियों के लिए पूर्णतः निःशुल्क है।

Back to top button