छत्तीसगढ़बिलासपुर

आखिर लॉकडाउन 6 अगस्त तक बढ़ा, कलेक्टर सारांश मित्तर ने जारी किया आदेश

बिलासपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सारांश मित्तर ने एक आदेश जारी कर जिले में लॉकडाउन की अवधि को 6 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। राखी के संबंध में स्पष्ट किया गया है कि किराना दुकानों के माध्यम से इसका विक्रय किया जा सकेगा। दूध विक्रय के समय को अब शाम 5 बजे से 7 बजे तक किया गया है।

पिछले दो दिनों से इस बात की चर्चा थी कि जिले में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जाएगा। 20 जुलाई को जब लॉकडाउन किया गया तब बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के अलावा नगर पंचायत बिल्हा और नगर पंचायत क्षेत्र बोदरी को कंटेंन्मेंट जोन घोषित किया गया। इस हिसाब से जिले के शेष नगरीय निकाय क्षेत्रों में लॉकडाउन प्रभावशील नहीं है। अब आगे लॉकडाउन को 6 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। यह भी नगर निगम बिलासपुर और बिल्हा व बोदरी में ही प्रभावशील रहेगा। कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी सारांश मित्तर ने आज 28 जुलाई को लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में आदेश जारी किया।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में इस बात का विशेष रूप से उल्लेख किया गया कि बिलासपुर जिले में बीते 27 जुलाई को कोरोना से संक्रमित 72 लोगों की पहचान की गई, जो आज दिनांक तक जिले में एक दिवस में पाए गए कोरोना मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को 1 सप्ताह के लिए और बढ़ाया गया। बिलासपुर शहर व बोदरी नगर पंचायत व बिल्हा नगर पंचायत के लोग लॉकडाउन में ही त्यौहार मनाएंगे।

Back to top button