छत्तीसगढ़रायपुर

बीजापुर में नक्सली हमला, मुड़भेड़ में 5 जवान शहीद, 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर …

रायपुर (गुणनिधि मिश्रा) । बीजापुर में 5 जवान शहीद, 2 नक्सली मारे जाने की खबर है, मुड़भेड़ जारी है। हालांकि शहीद जवानों की संख्या बढ़ भी सकती है। मुठभेड़ में डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ को लेकर अधिकृत जानकारी का इंतज़ार है।

सूत्रों के अनुसार 5 जवानों के शहीद होने की  खबर आ रही है। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 4 व डीआरजी का एक जवान शहीद हो गए, वहीं तीन नक्सली भी मारे गए। हालाँकि अब तक किसी भी अधिकारी ने जवानों की शहादत की पुष्टि नहीं की है। अपुष्ट खबरों के अनुसार एक महिला माओवादी समेत तीन नक्सली भी मारे गए हैं, लेकिन कोई अधिकारी इस सूतना की भी पुष्टि नहीं कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक जहां ये मुठभेड़ चल रही है, वो नक्सलियों का गढ़ कहा जा रहा ह। अभी भी दोनों तरह से गोलीबारी चल रही है। मुठभेड़ वाली जगह बीजापुर से करीब 75 किलोमीटर दूर है।मिली जानकारी के अनुसार तरेरम इलाक़े में माओवादियों की सर्चिंग में निकले डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम का सामना माओवादियों से हुआ। मुठभेड़ के दौरान ही सुरक्षाबलों को माओवादियों ने घेरने की कोशिश की है।

जवान पूरी ताक़त से माओवादियों से लड़ रहे है।इस पूरे मसले पर आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने ब्यौरे के मसले पर बेहद संक्षिप्त जवाब दिया है। आईजी पी सुंदरराज ने कहा स्टील एक्शन इज ऑन इसके मायने यह हैं कि, तरेरम में मुठभेड जारी है.. और किसी भी अधिकृत बयान के लिए अभी और इंतज़ार करना होगा।

Back to top button