
बिलासपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज बिलासपुर जिले के दौरे में पहुंची. वहीं रतनपुर में बच्चों से मिलने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीच सड़क पर अपना काफिला रुकवा दिया. इस दौरान राष्ट्रपति के हाथों चॉकलेट लेकर बच्चे खुश हो गए.
राष्ट्रपति मुर्मू रतनपुर गईं थीं. रतनपुर में वे सड़क मार्ग से जा रहीं थीं. इस बीच रास्ते में कुछ बच्चों को देख कर राष्ट्रपति ने अपना काफिला रुकवाया और बच्चों से मुलाकात की.