मध्य प्रदेश

यातायात पुलिस ने 27 वाहन चालकों पर की चालानी कार्यवाही

 यातायात पुलिस  द्वारा 27 वाहन चालकों पर की गई चालानी कार्यवाही एवं 2 शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही कर वाहन जप्त कर प्रक् रण भेजा  गया न्यायालय

अनूपपुर
    
        माननीय सुप्रीम कोर्ट कमिटी  ऑन रोड सेफ्टी द्वारा देश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मृत्यु व घायलों की संख्या मे 50% कमी ले जाने के निर्देश एवं "पुलिस परिवहन शोध संस्थान" पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के पालन में पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर श्रीमान जितेंद्र सिंह पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार  सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा  के निर्देशन में यातायात प्रभारी निरीक्षक ज्योति दुबे द्वारा 01/04/2024 को  कस्बा अनूपपुर के अमरकंटक तिराहा में सघन वाहन चेकिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई.

इस दौरान 27वाहन चालकों के विरुद्ध निम्न हेडों पर  "बिना हेलमेट धारण किये वाहन चलाने पर, बिना 0सीट बेल्ट धारण किए वाहन चलाने पर,  नंबर प्लेट विधिवत नहीं होना एवं ब्लैक फिल्म के प्रयोग पर" कार्यवाही करते हुए 9500 का समन शुल्क वसूला गया। इस दौरान 2 वाहन चालकों पर शराब पीकर वाहन चलाने  पर कार्यवाही करते हुए मौके पर ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से जांच कर वाहन को जप्त कर चालान न्यायालय में पेश किया गया ,उक्त कार्यवाही के दौरान थाना यातायात का अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Back to top button