नई दिल्ली

आज मिसाइल मैन’ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती, ऐसा वैज्ञानिक जिसने बच्चों की शिक्षा और कल्याण के लिए समर्पित किया जीवन…

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 15 अक्टूबर 2010 को विश्व छात्र दिवस के रूप में नामित किए जाने के बाद से, दुनिया भर के छात्र इस दिन को मनाते हैं. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने एयरोस्पेस वैज्ञानिक और शिक्षक के रूप में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ), और भारतीय वायु सेना के साथ काम किया, अवुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम को अक्सर ‘मिसाइल मैन’ के रूप में जाना जाता है.

भारत के 11वें राष्ट्रपति और दुनिया में ‘मिसाइल मैन’ के नाम से विख्यात डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर हर साल 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस मनाया जाता है. डॉ. कलाम ने अपना पूरा जीवन पूरे भारत में बच्चों की शिक्षा और कल्याण में सुधार के लिए समर्पित कर दिया. अपने आकर्षक और व्यावहारिक आचरण के कारण उन्हें “जनता का राष्ट्रपति” उपनाम मिला.

15 अक्टूबर, 1931 को भारत के रामेश्वरम में अवुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम का जन्म हुआ. 18 जुलाई 2002 को उन्हें भारत का 11वां राष्ट्रपति नियुक्त किया गया. भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में कलाम भारतीय एयरोस्पेस के वैज्ञानिक थे. वह विद्यार्थियों के प्रति अपने प्रेम और समर्पण के साथ-साथ शिक्षा को आगे बढ़ाने के अपने जुनून के लिए प्रसिद्ध थे. भारत ने घोषणा की कि उनकी जन्मतिथि, 15 अक्टूबर, उनके सम्मान में विश्व छात्र दिवस 2023 के रूप में मनाई जाएगी.

Back to top button