छत्तीसगढ़रायपुर

लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस में होगी बहुत सारी टूटन, मंत्री केदार कश्यप …

रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ‘बीजेपी सरकार आते ही बढ़ते नक्सली हमले पर’ बयान पर केदार कश्यप ने पलटवार करते हुए कहा कि इसके संबंध में तो कवासी लखमा ही बता पाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कहते थे कि उनके पास तो बहुत सारे सबूत हैं, और वह अपने जेब में लेकर चलते हैं. उस संदर्भ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कवासी लखमा बता पाएंगे कि किस कारण से उन्होंने नक्सलियों को समर्थन दिया.

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी मैराथन बैठक कर रही है. इस पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री, पीसीसी अध्यक्ष और प्रभारी पर दावेदारों ने, विधायकों ने, प्रत्याशियों ने लगातार आरोप लगाए हैं. उन्होंने सरकार में भ्रष्टाचार किया हैं, पार्टी में जिस तरीके से भ्रष्टाचार, लेन-देन की बातें सामने आ रही हैं, दुर्भाग्य है. लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस में बहुत सारी टूटन होगी.

मीडिया से चर्चा में भाजपा द्वारा नए चेहरों के चयन को लेकर भूपेश बघेल के बयान पर केदार कश्यप ने पलटवार किया. सारे नेता हमारे लिए सम्मानीय है, और उनके मार्गदर्शन में काम करेंगे. बहुत सारे सीनियर नेता मंत्रिमंडल में हैं. कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल का क्या हुआ. ऐसे कितने नेता हैं, जिनको दरकिनार किया. बीजेपी सबका सम्मान करती है.

कांग्रेस द्वारा क्राउड फंडिंग किए जाने पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस का वास्तविक चेहरा लोगों के सामने आया है. लोगों ने उनको नकारा है. वह कोशिश कर रहे हैं कि फिर से अपने चेहरे को ठीक करें. वे आतंकवादियों और अपराधिक तत्वों के साथ खड़े होते हैं. जो इस प्रदेश को, इस देश को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, उनके साथ में खड़े दिखाई देते हैं.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे पर केदार कश्यप ने कहा कि राष्ट्रीय पदाधिकारी, सारे प्रदेश अध्यक्ष, सारे नेता, प्रदेश पदाधिकारी की बैठक थी, उसमें सम्मिलित हुए. हमारे बड़े नेताओं से भी मुलाकात होगी. छत्तीसगढ़ राज्य के लिए हमारी केंद्र की सरकार पहले भी गंभीर थी. योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हुआ. जिन योजनाओं को बंद किया गया है, उन योजनाओं का लाभ हमारे लोगों को प्राप्त हो, इस बात की चिंता मुख्यमंत्री को है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के कांग्रेस के लोकसभा घोषणा पत्र समिति के संयोजक बनाए जाने पर मंत्री केदार कश्यप ने तंज कसते हुए कहा कि पिछले 5 वर्ष में कांग्रेस पार्टी ने, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, भूपेश बघेल ने लगातार सार्वजनिक मंचों पर बुरा व्यवहार किया, इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि ऐसे मंत्री, ऐसे डिप्टी सीएम, जिनको कलेक्टर तक न पूछे.

केदार कश्यप ने कहा कि 2018 में यहां पर घोषणा पत्र लाया था, लेकिन 5 वर्षों में पूरा नहीं कर पाए. अब वह देश को ठगना चाहते हैं. देश के लोग, छत्तीसगढ़ के लोग, इतने नासमझ नहीं हैं. 5 साल में पलट दिया. यह उदाहरण देश में देखने को मिलेगा. उन्होंने यहां पर घोषणा पत्र में संयोजक बनने से इनकार कर दिया था, जिसकी वजह से मोहम्मद अकबर संयोजक बने थे.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने पूरे देश को अलर्ट किया है. मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पूरे प्रदेश के कलेक्टरो से ऑनलाइन चर्चा की. अलर्ट किया है कि ऐसे मामले सामने हैं, तो उसे पर तत्काल काम किया जाए.

Back to top button