छत्तीसगढ़

गांवों में कोरोना के लिए जागरूक हैं लोग, कर्फ्यू जैसा माहौल

जुनाडीह (बलौदा)। पूरा दिन गांव में छाया रहा सन्नाटा। शाम 5 बजते ही लोगों ने अपने अपने घरों से बाहर निकले। कुछ लोग अपने घरों की बालकनी में तो कुछ घर के आंगन में आकर ताथी-थाली, ढोल, घंटी व शंख बजाते हुए नजर आए। प्राधानमंत्री की अपील अनुसार जनता कर्फ्यू का लोगों ने पूरी तरह पालन किया और अपने-अपने घरों में दुबके रहे।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों ने अपने आपको सुबह से ही घरों में बंद कर लिया। शाम 5 बजते ही कोरोना पीड़ितों की सेवा कर रहे मेडिकल स्टाफ के हौसला बढ़ाने के लिए लोगों ने अपने-अपने घरों से निकलकर ताथी-थाली, ढोल, घंटी व शंख बजाने लगे। कुछ अतिउत्साही लोग सड़कों पर आ निकले जिससे धारा 144 का उल्लंघन हुआ।

लोगों का कहना है इस कोरोना वायरस महामारी का रूप ले लिया है। इस समय हम सब देश वासियों को वह सब करना चाहिए जो इस विकट समस्या से निपटने के लिए आवश्यक हो। इससे पहले जन कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए गांव सभी लोग कल रात से घर में ही हैं।    

Back to top button