रायपुर

खुशखबरी…. शिक्षक संवर्ग का शिक्षा विभाग ने संविलियन करने आदेश जारी, जानिए चरणबद्ध कार्यवाही के बारे में…

रायपुर। शासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) के संविलयन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। 1 जनवरी 2020 की स्थिति में न्यूनतम 8 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके ऐसे शिक्षकों का संविलियन शिक्षा विभाग में किया जाएगा।

इस संबंध में छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव सौरभ कुमार के हस्ताक्षर से जारी पत्र में संविलियन को लेकर किए जाने वाले चरणबद्ध कार्यवाही को लेकर निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के सभी कलेक्टर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर निगम आयुक्त, नगर पालिका, नगर पंचायत अधिकारी तथा जिला शिक्षाधिकारी के नाम से जारी इस पत्र में विभिन्न स्तर पर समय सीमा में चरणबद्ध ढंग से कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया है। शिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) के संविलयन संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा किया जाएगा। अन्य सभी अधिकारियों को प्राप्त सूची संयुक्त संचालक कार्यालय में देना है।

जानिए आदेश के माध्यम से इस तरह होगी संविलियन की कार्यवाही-

Back to top button