बिलासपुर

स्कूली बच्चों और बैगा महिलाओं को कम्बल और स्वेटर वितरित किए प्राचार्यों की टीम ने

बिलासपुर। वनवासी शिक्षा दूत स्व प्रोफेसर प्रभुदत्त खेडा के द्वारा स्थापित बैगा आदिवासी ग्राम छपरवा में आज बिलासपुर जिले के स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्य एवं कर्मचारियों की टोली सजग ने अचानकमार अभयारण्य शिक्षण समिति छपरवा के शाला परिसर में लगभग 100 बैगा महिलाओं को कंबल का वितरण किया गया। शाला के 35 बालिकाओं और 65 बालकों को गर्म स्वेटर वितरित किये गये।

इस अवसर पर अचानकमार जंगल के बैगा बाहुल्य ग्राम लमनी, छपरवा, बिन्दावल, सरई पतर्रा, तिलई डबरा इत्यादि ग्राम की महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें सूचित किया और उनके आने पर सजग की टोली के द्वारा लाई सामग्री वितरित की गई।

सजग सदस्यों ने राह में गुजरती महिलाओं और नाके के बेरियर में रात्रि पाली में ठंड में ड्यूटी करने वाले गार्ड को भी उनकी आवश्यकता अनुसार कंबल वितरित किये गये।

इस अवसर पर सजग टीम की ओर से पी दासरथी सहायक संचालक, सन्दीप चोपड़े सहायक संचालक, मनोज वैद्य प्राचार्य, कोस्टभ चटर्जी प्राचार्य, रविचारी प्राचार्य, शिरीष पाण्डे, राकेश दिग्रसकर, नरेंद्र राजपुत, संस्थान की तरफ से योगेश जायसवाल, सुनील जायसवाल, दीपक, सोनू मरकाम इत्यदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button