मध्य प्रदेश

सर्वे में कक्षा-2 एवं 3 के बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता का होगा परीक्षण

भोपाल

निपुण भारत अभियान का क्रियान्वयन प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह अभियान केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के जरिये कक्षा-2 एवं 3 में बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि को सर्वेक्षण के माध्यम से जाना जाता है।

प्रदेश में सत्र 2025-26 तक कक्षा-3 तक के बच्चों के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये सतत प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयास सत्र 2022-23 में नवम्बर 2022 में सर्वे कर किया गया था। सर्वे के परिणाम के आधार पर कार्यक्रम के आगामी लक्ष्यों की रणनीति तैयार की गई। राज्य शिक्षा मिशन शिक्षण सत्र 2023-24 में कक्षा-2 एवं 3 में अध्ययनरत बच्चों पर राज्य स्तरीय सर्वे 19 से 23 फरवरी तक करने जा रहा है। सर्वे में एमपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की शालाओं का रेण्डमली सर्वे किया जायेगा। इसके लिये कार्यक्रम तय कर लिया गया है।

इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रदेश के जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखा है। कलेक्टर्स से कहा गया है कि वे सर्वे अवधि के दौरान प्रशासनिक सहयोग करें, जिससे सर्वे कार्य बिना किसी बाधा के हो सके।

शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को मौन धारण

मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे महात्मा गांधी के बलिदान दिवस एवं शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा।

Back to top button