मध्य प्रदेश

महाकाल की नगरी में महामहोत्सव: सीएम चौहान पत्नी के साथ उज्जैन आए, मां शिप्रा का दुग्धाभिषेक कर चुनरी चढ़ाई …

उज्जैन। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के नए दर्शन परिसर ‘महाकाल लोक’ को आज शाम नरेंद्र मोदी भक्तों को समर्पित करेंगे। शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंच गए हैं। उन्होंने चिंतामन गणेश, गढ़कालिका और हरसिद्धि मंदिर में दर्शन किए। शिप्रा नदी के रामघाट पर दुग्धाभिषेक कर मां को चुनरी चढ़ाई। पत्नी साधना सिंह चौहान भी उनके साथ हैं। सीएम ने झलारिया मठ में साधु-संतों का सम्मान किया।

प्रधानमंत्री शाम 5.30 बजे आएंगे। वे सबसे पहले भगवान महाकालेश्वर का पूजन करेंगे। इसके बाद ‘महाकाल लोक’ का शुभारंभ कर अवलोकन करेंगे। वे कार्तिक मेला मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर नगर में महा महोत्सव होगा। नगर में दीपोत्सव मनाया जाएगा। महाकाल लोक प्रोजेक्ट को दो फेज में 856 करोड़ रुपए की लागत से डेवलप किया जा रहा है। 2.8 हेक्टेयर में फैला महाकाल परिसर 47 हेक्टेयर का हो जाएगा। इसमें 946 मीटर लंबा कॉरिडोर है। इसी पर चलकर भक्त गभगृह तक पहुंचेंगे।

मौसम साफ होने के कारण इंदौर-उज्जैन रोड पर अभी ट्रैफिक रोज की तरह चालू है। भारी वाहनों की आवाजाही बंद हैं। ट्रैफिक डीएसपी महेशचंद जैन ने बताया कि सिर्फ भारी वाहनों को देवास बाइपास की ओर डाइवर्ट किया है। मौसम खराब होने की स्थिति में इंदौर-उज्जैन रोड का ट्रैफिक बंद किया जाएगा।

यह रहेगा उज्जैन में प्रधानमंत्री कार्यक्रम का शेड्यूल

  1. –   पीएम मोदी इंदौर तक प्लेन से आएंगे। वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए शाम साढ़े 5 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। हेलिपैड से वे शाम 6 बजे महाकाल मंदिर पहुंचेंगे।
  2. –   मंदिर में दर्शन के बाद पीएम कॉरिडोर के नंदी द्वार पर 6.30 बजे पहुंचेंगे और महाकाल लोक को देश को समर्पित करेंगे।
  3. –   पीएम कॉरिडोर में पूजन-अर्चन कर इलेक्ट्रिक व्हीकल से पूरा से महाकाल पथ देखेंगे।
  4. –   इसके बाद पीएम कार्तिक मेला ग्राउंड पर सभा को संबोधित करेंगे। पीएम की सभा 8 बजे तक चल सकती है।
  5. –   उज्जैन से रात में हेलिकॉप्टर के टेक ऑफ की फैसिलिटी नहीं है, ऐसे में पीएम सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचेंगे। वे यहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
Back to top button