बिलासपुर

यातायात बाधित करने वालों पर करें कड़ी कार्यवाही – सांसद साव

सड़क सुरक्षा के लिए संसदीय क्षेत्र समिति की हुई पहली बैठक

बिलासपुर। सड़कों में वाहन चलाते समय धैर्यता दिखायें, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा और अमूल्य मानव जीवन की रक्षा हो सकेगी। यह अपील बिलासपुर के सांसद अरूण साव ने सड़क सुरक्षा के लिये गठित संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक के दौरान आम जनता से की है।

इस समिति की पहली बैठक आज अरूण साव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटना की रोकथाम, व्यवस्थित यातायात और यातायात जागरूकता आदि विषयों पर गहन चर्चा की गई, प्रस्ताव पारित किये गये और सुझावों पर निर्णय लिया गया।

बैठक में कलेक्टर संजय अलंग ने सड़क सुरक्षा के लिये किये जा रहे उपायों की जानकारी देते हुए बताया कि शहर के अंदर से आने-जाने वाले विभिन्न रूटों के बसों का मार्ग परिवर्तन और उनके लिये स्टापेज निर्धारण की योजना बनाई गई है। इसके लिये शीघ्र ही जगह चिन्हांकित किया जायेगा।

सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्ष जिले में 1330 सड़क दुर्घटनाएं हुई। जिनमें 979 व्यक्ति घायल और 355 व्यक्तियों की मौत हुई थी। सड़क दुर्घटना के मुख्य कारणों में तेज गति से वाहन चलाना, भारी वाहनों का तेज गति से परिचालन, नशे में वाहन चलाना और सड़कों के रूट डायवर्सन में तकनीकी खामियां शामिल है। उन्होंने बताया कि रतनपुर, कोटा, सीपत सहित पांच थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होती है।

सांसद साव ने कहा कि सड़कों पर सवारी चढ़ाने, उतारने और कहीं भी वाहनों को खड़ा करने के कारण भी दुर्घटनाएं बढ़ रही है। इसके लिये आरटीओ और यातायात विभाग मिलकर कार्यवाही करें। जिले में 9 स्थानों पर ब्लैक स्पाट चिन्हांकित है। जहां दुर्घटनाओं की संभावना सर्वाधिक है। इन स्थानों पर नेशनल हाईवे, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने कहा गया।

सड़क दुर्घटना रोकने चलाया जायेगा जागरूकता अभियान

दुर्घटना को रोकने के लिये जागरूकता हेतु अभियान चलाने का भी निर्णय समिति ने लिया। कलेक्टर ने कहा कि तंबाकू निषेध के लिये जागरूकता और रेडक्रास के अभियान के साथ-साथ भी दुर्घटना रोकने के लिये भी जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। लोगों को सही तरीके से वाहन चलाने के लिये प्रेरित करने हेतु लर्निंग लायसेंस बनाते समय प्रश्नोत्तरी को शामिल करने और कालेज के युवाओं के बीच भी यातायात जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

सांसद साव ने कहा कि मार्ग में कहीं भी वाहन खड़ा कर या ठेला लगाकर यातायात को बाधित करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाये, जिससे लोगों में दबाव बनेगा और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। इसके लिये पुलिस विभाग द्वारा एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जायेगा। जहां सड़क जाम है वहां की फोटो खींचकर इस ग्रुप में डाल सकेंगे, ताकि यातायात पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर सकें। शहर में अव्यवस्थित यातायात का एक प्रमुख कारण आटो वाहनों का यत्र-तत्र खड़ा होना भी है। आरटीओ शर्मा ने बताया कि आटो वाहनों के लिये शहर में 20 जगह चिन्हांकित किया गया है। जहां वे अपने आटो खड़े करेंगे। यातायात के दबाव को कम करने शहर में बसों का प्रवेश रोका जायेगा।

सिटी बसों का होगा व्यवस्थित संचालन

बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि महाराणा प्रताप चैक में फ्लाईओवर निर्माण के लिये पीलर स्थापित किया जायेगा। इस दौरान 4 माह उस रूट को ब्लाक किया जायेगा। इसलिये रायपुर एवं मुंगेली की ओर जाने वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर में यातायात के दबाव को कम करने के लिये विभिन्न मार्गों से आने वाले बसों का प्रवेश रोका जाएगा।

चिन्हांकित जगहों पर इन बसों का स्टापेज बनाया जायेगा। बाहर से आने वाले यात्री इन जगहों पर उतरेंगे और वहां से सिटी बस या अन्य साधनों से शहर में आयेंगे। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि शहर के अंदर यातायात की सुगम व्यवस्था के लिये सिटी बसों का भी व्यवस्थित संचालन किया जायेगा।

बैठक में कलेक्टर ने बिलासपुर से रायपुर जाने के लिये वैकल्पिक मार्ग निर्माण पर बल देते हुए रेलवे क्षेत्र में अंडरब्रिज निर्माण करने का सुझाव दिया। जिससे इन मार्गों से भी रायपुर की ओर जाया जा सकेगा। इसके अलावा तिफरा ओव्हरब्रिज के पास रेलवे फाटक को खोलने हेतु भी सुझाव दिये गये। सांसद साव ने कहा कि वे इन प्रस्तावों पर रेलवे के अधिकारी से चर्चा करेंगे।

बैठक के अंत में साव ने कहा कि यातायात व्यवस्था और दुर्घटना रोकने जैसे गंभीर मुद्दों पर जो सुझाव और प्रस्ताव मिले हैं और जो निर्णय लिये गये हैं। उनके क्रियान्वयन के लिये गंभीरता से कार्यवाही हो। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बघेल सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button