रायपुर

छात्रसंघ चुनाव में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में खूनी भिड़ंत, महापौर के भतीजे ने एक को पीटा

मारपीट को लेकर शहर में तनाव की स्थिति

रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी में गुरुवार को छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। बताया गया कि महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर ने प्रभाकर झा नामक छात्र की जमकर पिटाई कर दी। इसको लेकर वहां तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। घटना की शिकायत पुलिस में की जा रही है।

छात्र प्रभाकर झा ने बताया कि वह एमएससी का छात्र है जबकि शोएब ढेबर ने कुछ दिन पहले ही बीबीए में एडमिशन लिया है। कुछ महीने बाद होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर आपस में चर्चा चल रही थी कि शोएब ने कह दिया कि वह चुनाव लड़ेगा। इसके बाद बात बढ़ गई।

शोएब आज सुबह अपने कुछ साथियों के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचा और प्रभाकर झा की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित छात्र का आरोप है कि लाठी-डंडे और चाकू से हमला किया। लहुलूहान हो चुके प्रभाकर को अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना पंडरी पुलिस को दी गई है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन दोनों पक्षों के बीच सुलह की कोशिशों में जुटे होने की खबर भी आ रही है।

Back to top button