राजस्थान

कार लूटने के लिए राजस्थान में गोली मारकर कर दी हत्या, 4 गिरफ्तार, आरोपियों ने गुजरात में 80 हजार में बेच दी कार; 2 खरीददार भी गिरफ्तार ….

उदयपुर । उदयपुर के गोर्वधनविलास थाना क्षेत्र के बारापाल में 20 नवंबर को हत्या के बाद शव मिलने के मामले में 4 आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपियों ने लूट की नीयत से टैक्सी ड्राइवर की हत्या की थी। आरोपियों ने प्लानिंग बनाई थी कि रोड पर पहली निकलने वाली गाड़ी को लूटा जाएगा। इसके बाद ड्राइवर के साथ मारपीट कर गाड़ी को बेच दिया जाएगा।

पुलिस की माने तो आरोपी और मृतक फलासिया क्षेत्र के रहने वाले थे। जो पहली गाड़ी रुकवाकर बैठे, तो वो उनके परिचित की निकल गई। इसी वजह से आरोपियों ने ड्राइवर को मारना जरूरी हो गया था। इस मामले में हत्या करने वाले दो और आरोपियों की तलाश कर रही है। इसमें एक मास्टरमांइड कन्हैयालाल उर्फ कन्नू हैं। एएसपी कुंदन कुवारिया ने शुक्रवार सुबह 10 बजे पूरे मामला का गोवर्धनविलास थाने में खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों से लूटी इको कार भी बरामद कर ली है। आरोपी भी टैक्सी ड्राइविंग का ही काम करते हैं।

दरअसल, फलासिया से रोजाना की तरह 18 नवंबर अल सुबह हाफिज खान (35) अपनी टैक्सी लेकर उदयपुर के लिए निकला। इसके बाद रात वो घर नहीं लौटा और फोन भी बंद था। इस पर उसके परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया। इसी बीच 20 नवंबर को बारापाल के पास हाफिज का शव मिला। उसे तीन गोली मारने के बाद वहां फेका गया था। इस पर एसपी विकास शर्मा के टीम का गठन हुआ। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हर एंगल से जांच की। इस केस में फलासिया थाने के हेड कॉन्स्टेबल हितेन्द्रसिंह और झाड़ोल थाने के कॉन्स्टेबल भारमल की भूमिका भी अहम रही है।

एएसपी कुंदन कुवारिया ने बताया कि 18 और 19 नवंबर को उस रूट के सीसीटीवी चेक किए तो कार में 4 युवक बैठे नजर आए। इस पर पुलिस ने पड़ताल की तो पाटिया, फलासिया निवासी कन्हैया और चंदवास, झाड़ोल निवासी कुलदीपसिंह (23) के रूप में पहचान हुई। कुलदीप पेशे से ड्राइवर था। इस पर पुलिस ने कुलदीप को ट्रैस कर हिरासत में लिया तो उसने हत्या करना स्वीकार किया।

आरोपियों ने लूट की नीयत से टैक्सी ड्राइवर की हत्या की थी। आरोपियों ने प्लानिंग बनाई थी कि रोड पर पहली निकलने वाली गाड़ी को लूटा जाएगा। इसके बाद ड्राइवर के साथ मारपीट कर गाड़ी को बेच दिया जाएगा।

पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि उसने मनीष मीणा (24) नाम के एक दलाल के जरिये इको कार को गुजरात के अरावली जिले के विजय उर्फ चंदन (35) और अनिल उर्फ अका (26) को बेची। इस पर पुलिस ने तीनों को भी गिरफ्तार किया।

डीएसपी भुपेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी कन्हैयालाल उर्फ कन्नू ने कुलदीपसिंह और सुंदर के साथ वारदात का प्लान बनाया था। तीनों आरोपी स्पेशल किराये पर लेकर फलासिया से मृतक हाफिज कार से रवाना हुए। नाई के पास पावाबावजी रोड पर आरोपियों ने टॉयलेट का बहाना कर गाड़ी रूकवाई और नीचे उतरे। इसी दौरान कार में पीछे बैठे कन्हैयालाल ने हाफिज को तीन गोली मारी। इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए वे टोल नाकों से बचते हुए बारापाल के पास पहुंचे। जहां उन्होनें एक अंडरपास के पास शव को फेंक दिया। ताकि शव तक काफी दिनों तक कोई पहुंच नहीं सके। इसके बाद आरोपी उसी कार को भिलोड़ा, गुजरात चले गए। उन्होंने वहां मनीष मीणा की मध्यस्ता से विजय और अनिल को 80 हजार रूपए इको कार बेच दी।

गोवर्धनविलास थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि पूछताछ अनिल ने बताया उसने इको कार का इंजन उसकी खुद की कार में लगवा दिया। कई पार्ट्स खुर्द-बुर्द कर छिपाकर रख दिए। आरोपी विजय उर्फ जीजू के खिलाफ 21 मामले दर्ज हैं। इसमें लूट, आर्म्स एक्ट और हत्या का प्रयास मामले हैं। कई थानों की पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं अनिल के खिलाफ अपहरण का एक मामला दर्ज है। कुलदीप सिंह के खिलाफ एसटी-एएसी एक्ट और रेप का मामला दर्ज है। इस केस में पुलिस अब मुख्य आरोपी कन्हैयालाल और सुंदर की तलाश कर रही हैं।

Back to top button