मध्य प्रदेश

कृषक भवन के लिए पुनासा मण्डी को एक करोड़ रुपए मिलेंगे : कृषि मंत्री कमल पटेल

प्रदेश में खाद की कमी नहीं, किसानों को खाद की घर पहुँच सेवा रहेगी उपलब्ध

भोपाल। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने नगर परिषद पुनासा के नव-निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पुनासा कृषि उपज मण्डी में कृषक भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश में खाद की कमी नहीं है। राज्य सरकार किसानों को गाँव में ही खाद उपलब्ध कराने जा रही है। कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की बयार बह रही है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद पुनासा द्वारा विकास कार्य किए जाकर नया कीर्तिमान बनाया जाएगा। उन्होंने परिषद के नव-निर्वाचित सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कृषि उपज मण्डी पुनासा में किसानों के लिए सर्व-सुविधायुक्त कृषक भवन बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा एक करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान हितैषी सरकार किसानों के हित में सभी आवश्यक कदम उठा रही है। प्रदेश में खाद की कमी नहीं है। डिफाल्टर और अऋणी किसानों को भी सरकार नगद में खाद उपलब्ध कराएगी। किसानों की दिक्कत को दूर करने के लिए सरकार गाँव में ही खाद उपलब्ध कराने जा रही है।

Back to top button