छत्तीसगढ़

लक्जरी एसयूपी में तस्कर कर रहे थे गांजा की तस्करी, पुलिस के पहुंचने से पहले ही गाड़ी छोड़ भागे तस्कर…

बलरामपुर। रघुनाथनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कमलपुर गांव में लग्जरी पजेरो वाहन खड़ी है. वाहन में अवैध सामान का परिवहन किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की. इस दौरान अलग-अलग बोरों में भरे हुए गांजे का पैकेट मिलता है. वाहन से 368 किलो गांजा जप्त किया गया है, जिसकी कीमत 76 लाख रुपए बताई जा रही है.

रघुनाथनगर पुलिस को गांजा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लग्जरी एसयूवी से गांजा तस्करी किए जा रहे 76 लाख रुपए के गांजा को जप्त किया है.

पुलिस के पहुंचने से पहले ही गाड़ी छोड़कर तस्कर फरार हो गया था. पुलिस ने अज्ञात गांजा तस्कर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए कार्रवाई शुरू की है. बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि तस्कर ओडिशा से लेकर मध्य प्रदेश की ओर जाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से तस्कर गांजा तस्करी करने में नाकाम हुए.

Back to top button