छत्तीसगढ़रायपुर

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया बिलासपुर, अंबिकापुर और राजनांदगांव में कोरोना टेस्ट इसी माह से

लॉकडाउन के बाद भी प्रदेश में इस साल 9 सौ करोड़ का अतिरिक्त काम दिया गया रोजगार गारंटी से

रायपुर (प्रमोद शर्मा) । छत्तीसगढ़ में बीते वर्ष की तुलना में इस साल 9 सौ करोड़ रुपए का अधिक रोजगार गारंटी योजना से गांवों में काम होने जा रहा है। सरकार का पूरा ध्यान पानी को संग्रहित करने पर है। वाटर लेबल इस वर्ष बढ़ेगा। दूसरे राज्यों से साढ़े तीन लाख प्रवासी मजदूर आ चुके हैं। बगैर जानकारी के दूसरे राज्यों से मजदूर आ रहे हैं, यह चिंता का विषय है। इससे कोरोना भी फैलेगा। अभी प्रतिदिन ढाई हजार कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। एक माह के भीतर बिलासपुर, अंबिकापुर और राजनांदगांव में कोरोना टेस्ट होने लगेगा।

यह जानकारी प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिल्ली बुलेटिन से विशेष बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि मार्च और अप्रैल माह में 5 करोड़ 2 लाख लोगों को रोजगार दिया गया लेकिन 1 मई से यह संख्या प्रतिदिन 22 से 25 लाख के बीच है। आज 7 जून को प्रदेश में 22 लाख 77 हजार 2 सौ 85 लोगों को रोजगार गारंटी के माध्यम से काम दिया गया है। एक अनुमान के मुताबिक इस तिमाही में 18 करोड़ रुपए के लगभग का कार्य रोजगार गारंटी के माध्यम से होने जा रहा है। यह स्थिति पिछले साल 9 करोड़ के लगभग की थी, यानी कि कोरोना की वजह से जो स्थितियां निर्मित हुई लॉकडाउन में काम बंद थे। उसके बावजूद छत्तीसगढ़ में दुगुना रोजगार का सृजन किया गया।

पंचायत मंत्री श्री सिंहदेव ने बताया कि रोजगार गांरटी में पहली प्राथमिकता नदी, नाले, तालाब आदि में गहरीकरण को लेकर है। पानी रूके ऐसा प्रयास किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों की यही मंशा है कि रोजगार गारंटी से अर्थवर्क ज्यादा हो। जहां पर ऐसा नहीं हो रहा है वहां पर सड़क निर्माण कराने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को इस वर्ष 13 सौ लाख 50 हजार कार्य दिवस की मंजूरी दी थी लेकिन हमने अब तक 15 सौ लाख कार्य दिवस रोजगार गारंटी योजना से करवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे प्रदेशों से छत्तीसगढ़ में अब तक साढ़े तीन लाख के लगभग प्रवासी मजदूर आ चुके हैं। अब बगैर प्लानिंग और बगैर सूचना के दूसरे राज्यों से मजदूर आ रहे हैं यह चिंता का विषय है।

स्वास्थ्य के संबंध में श्री सिंहदेव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अभी प्रवासी मजदूरों के कारण कोरोना पॉजिटिव की संख्या में वृद्धि हुई है यह चिंता का विषय है। कोरोना से कल 2 लोगों की मौत हुई। दोनों को अलग-अलग बीमारी थी। प्रदेश में टेस्ट की संख्या को धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है। अभी प्रतिदिन ढाई हजार लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। पुराने टेस्ट और नए को मिलाकर 3 से साढ़े तीन हजार के बीच रिपोर्ट आने लगी है। उन्होंने बताया कि 1 माह के भीतर प्रदेश में बिलासपुर, अंबिकापुर और राजनांदगांव में भी कोरोना टेस्ट होने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button