बिलासपुर

बड़े सूरमाओं को पटखनी देकर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से स्मृति श्रीवास की बड़ी जीत

बिलासपुर। जिला पंचायत बिलासपुर क्षेत्र क्रमांक 1 के प्रतिष्ठा पूर्व चुनाव में श्रीमती स्मृति श्रीवास ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत ने साबित कर दिया कि त्रिलोक श्रीवास जमीनी पकड़ वाले नेता हैं। नगर निगम चुनाव में भी अपनी बहू को पार्षद जितवाकर कांग्रेस के दिग्गजों को चौंका दिया था। जिला पंचायत की इस जीत ने कांग्रेस के रणनीतिकारों की बोलती ही बंद कर दी है।

विदित हो कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती अनुसूया जागरण कश्यप थी एवं कांग्रेस की ही सुनीता सत्यन कौशिक भी चुनाव मैदान में थी। इसके अलावा अन्य तीन उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे थे। इसमें स्मृति त्रिलोक श्रीवास भी कांग्रेस पार्टी की नेत्री हैं एवं कांग्रेस के प्रति प्रतिबद्ध हैं। अनुसूया जागरण कश्यप दूसरे स्थान पर रही है। इन्हें स्मृति त्रिलोक ने लगभग 3000 वोटों से परास्त किया है।

यह चुनाव प्रतिष्ठा पूर्ण इसलिए था, क्योंकि भाजपा समर्थित उम्मीदवार को जिताने के लिए क्षेत्रीय विधायक रजनीश सिंह भाजपा नेता विक्रम सिंह एवं उनकी पूरी टीम ने घर-घर जनसंपर्क किया था। सुनीता सत्येंद्र कौशिक के पक्ष में पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपेई, रमेश कौशिक, भुनेश्वर यादव, राजेंद्र साहू, अनिल टाह, झगर सूर्यवंशी जुटे हुए थे। इस सबके बाद भी त्रिलोक श्रीवास की धर्मपत्नी की बड़ी जीत त्रिलोक श्रीवास की जमीनी पकड़, समर्पित ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की टीम और बेलतरा विधानसभा में मजबूत जनाधार को साबित करता है।

त्रिलोक श्रीवास ने ऐसे जीता पांच चुनाव

त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में उनके परिवार ने पांचवीं बार जीत दर्ज की है। विदित हो कि अभी संपन्न नगर निगम की प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में त्रिलोक श्रीवास की भाई बहू योगिता आनंद श्रीवास पार्षद का चुनाव जीता। पिछले पंचायत चुनाव में त्रिलोक की बहू जिला पंचायत सदस्य पत्नी जनपद चुनाव जीती थी। 2010 में त्रिलोक स्वयं जनपद सदस्य और पत्नी सरपंच 2005 में इनके पिताजी उप सरपंच और समर्थित जनपद सदस्य सरपंच के चुनाव जीते। ऐसे करके त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में स्थानीय निकाय के चुनाव में यह पांचवीं जीत है।

Back to top button