बिलासपुर

धमाकेदार जीत के साथ जिला पंचायत सदस्य बने शुभम पेन्द्रो, हेमकुंवर, जानकी, संगीता व पुष्पेश्वरी भी जीते, समीरा की हुई बड़े अंतर से हार

बिलासपुर। पेण्ड्रा गौरेला व मरवाही क्षेत्र में हुए द्वितीय चरण में हुए मतदान का रिजल्ट आज यहां जिला मुख्यालय में घोषित कर दिया गया। इस क्षेत्र से युवा नेता शुभम पेन्द्रो ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्हे मिल रहे जनसमर्थन के संबंध में दिल्ली बुलेटिन ने विस्तृत समाचार प्रकाशित किया था। बाद में उसी के अनुरूप उसका रिजल्ट भी सामने आया है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 21 से शुभम पेन्द्रो को 25357 तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रताप भानू को 5920 वोट मिले, इस प्रकार इस युवा नेता ने एकतरफा जीत हासिल की।

अन्य विजयी प्रत्याशियों में क्षेत्र क्रमांक 22 से पुष्पेश्वरी अर्जुन तंवर को 8227 तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रूमा देवी पोर्ते को 7706 मत मिले।

क्षेत्र क्रमांक 20 से संगीता बाई करसायल को 9865 तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मोहर सिंह को 4757 मत मिले। इस क्षेत्र से शंकर सिंह कंवर को 3511 वोट मिले।

क्षेत्र क्रमांक 19  से जानकी सर्राटी को 13598  तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी लक्ष्मी बाई पेन्द्रो को   5970 मत मिले।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 का चुनाव परिणाम इस बार चौकाने वाला रहा। यहां से भाजपा की तेजतर्रार नेत्री समीरा पैकरा बड़े अंतर से चुनाव हार गयी। इसके पहले भी वह जिला पंचायत की उपाध्यक्ष रह चुकी है। उन्हे पराजित करने वाली हेमकुंवर अजीत श्याम को 19833 जबकि समीरा को 13997 वोट मिले।

Back to top button