बिलासपुर

लोकसभा में सांसद अरुण साव ने उठाया बिलासपुर एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने का मुद्दा

बिलासपुर { प्रमोद शर्मा} । सांसद अरुण साव ने आज लोकसभा में बिलसपुर में एयरपोर्ट की मांग का मुद्दा उठाया। उन्होंने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कहा कि बिलासपुर में रेलवे जोन कार्यालय, एनटीपीसी, एसईसीएल, हाइकोर्ट, केन्द्रीय विश्वविद्यालय सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय स्थित हैं। सांसद अरुण साव ने बिलासपुर के जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के माध्यम से केंद्र सरकार से बिलासपुर में अविलम्ब एयरपोर्ट की सुविधा देने की मांग की।

ज्ञात हो कि बिलासपुर में कई सालों से एयरपोर्ट की मांग शहरवासियों द्वारा की जाती रही है। इसके लिए कई बार धरना, आंदोलन व प्रदर्शन भी किया जा चुका है। वर्तमान में भी बिलासपुर में एयरपोर्ट की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी है। इस बार सांसद अरुण साव के द्वारा लोकसभा में मुद्दा उठाने से यह बहुप्रतीक्षित मांग बलवती हुई है और उनके प्रयासों से एयरपोर्ट की सुविधा होने कि आस जगी है। अब सभी को आशा है कि मोदी सरकार एयरपोर्ट की सुविधा शहरवासियों को जल्द देगी।

Back to top button