रायपुर

बिलासपुर-रायपुर में हुई नारेबाजी, मंगलवार को पूरे देश में हड़ताल करेंगे एलआईसी के कर्मचारी

रायपुर। मंगलवार 4 फरवरी को सरकार के फैसले के विरोध में भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल करेंगे। आज रायपुर तथा बिलासपुर में कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर निकलकर शेयर बेचने के केन्द्र सरकार के फैसले के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध किया।

एलआईसी कर्मचारी नेता धर्मराज महापात्र ने कहा कि एलआईसी के शेयर को बाजार में बेचने का निर्णय सरकार का सबसे बड़ा घातक राष्ट्र विरोधी कदम है। सरकार को ध्यान रखना चाहिए कि किन परिस्थितियों में 1956 में भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना की गयी थी। तब से लेकर अब तक के एलआईसी के योगदान को भी ध्यान में रखना चाहिए। विश्व में ऐसी कोई कंपनी नहीं है जो एलआईसी की तुलना में राष्ट्र निर्माण में सहयोग की हो। अगर एलआईसी को निजी हाथ में सौंपा गया तो यह देश विरोधी कदम होगा। उन्होने बताया कि इसलिए पूरे देश में कल कर्मचारी 1 घंटे की बहिर्गमन हड़ताल के जरिए इसका जवाब देंगे। आज रायपुर में पंडरी स्थित एलआईसी ऑफिस परिसर में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए।  

इधर बिलासपुर में भी आज कर्मचारियों ने सरकार के इस घोषणा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध किया तथा कल के प्रस्तावित हड़ताल का समर्थन किया।

Back to top button