बिलासपुर

श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पामगढ़ में 2 मार्च से, राधाकृष्ण मंदिर से निकलेगी भव्य शोभायात्रा

पामगढ़ (राजकुमार श्रीवास)। श्रीमद् भागवत कथा आयोजन 2 मार्च को दोपहर 2 बजे से राधाकृष्ण मंदिर पामगढ़ में किया जा रहा है। राधाकृष्ण मंदिर से चण्डीपारा तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से राम मंदिर होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी। कथा प्रवक्ता प्रिया योगी श्रीधाम वृन्दावन राधाकृष्ण मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से कथा सुनने का आग्रह किया है।

पामगढ़ गांव में आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शोभायात्रा के साथ किया जायेगा। 2 मार्च सोमवार से श्रीमद भागवत की शुरुआत होगा। 7 मार्च को रूखमणी विवाह के दिन कोई भी सामाजिक वर-वधु अगर विवाह करना चाहेगा तो आयोजकों के द्वारा पूरे रीति-रिवाज से नि:शुल्क विवाह करवाया जायेगा। 9 मार्च सधधारा के साथ श्रीमद् भागवत का समापन होगा।

Back to top button