छत्तीसगढ़

बिरोदा स्कूल के 31 कैडेट्स को गोल्डन एरो राष्ट्रीय पुरस्कार, कब मास्टर दीपक ध्रुवंशी व प्रधानपाठक गायत्री साहू भी सम्मानित

अभनपुर। शासकीय प्राथमिक शाला बिरोदा अभनपुर के 31 कब व बुलबुल कैडेट्स को सर्वोच्च पुरस्कार गोल्डन एरो राष्ट्रीय अवार्ड दिया गया। इसके साथ ही कब मास्टर दीपक ध्रुवंशी व प्रधानपाठक श्रीमती गायत्री साहू को भी सम्मानित किया गया।

शासकीय प्राथमिक शाला विरोदा में संचालित स्काउट-गाइड के अंतर्गत कब-बुलबुल ने पाठ्यक्रम में वर्णित समस्त गतिविधियों जैसे प्राथमिक सहायता, पायोनियर, रिंग गांठे, दिशा ज्ञान, नक्शा, बागवानी, खेल गतिविधि, cooking, cycling, खोज, चिन्ह, तैराकी इत्यादि विभिन्न गतिविधियों को लगातार 27 माह के अथक मेहनत से पूर्ण किया। पाठ्यक्रम में वर्णित प्रवेश प्रथम चरण, द्वितीय चरण, तृतीय चरण व चतुर्थ चरण को पूर्ण करने के पश्चात कैडेट्स को गोल्डन एरो अवार्ड को प्रदान किया गया।

शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सत्यनारायण शर्मा विधायक रायपुर ग्रामीण एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड रहे। इस अवसर पर राजेश अग्रवाल, श्री चंद्राकर जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर, एलडी दुबे, श्री बुधौलिया, मनोज वर्मा उपस्थित थे। इस उपलब्धि के लिए ग्राम विरोदा के सरपंच वासुदेव साहू एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद इकबाल, शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ने शासकीय प्राथमिक शाला परिवार में प्रधानपाठक एवं सभी अवॉर्ड प्राप्त कैडेट्स को बधाई दी एवं साथ ही साथ और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

सम्मानित होने वाले कब व बुलबुल- गज्जू साहू, पुष्पराज साहू, खेमराज तारक, लाकेश साहू, तूणाल साहू, टोमन साहू, कमलेश साहू, एमन साहू, खूबचंद साहू, अनिश साहू, मानस साहू, डोमेश साहू, रूपेश साहू, हरीश साहू, नोमेश साहू, तुषार साहू, पुष्पेंद्र साहू, वेद प्रकाश साहू, भूपेंद्र साहू, कुमारी योगिता साहू, कुमारी नेहा साहू, यामिनी साहू, भिनेश्वरी साहू, खुशी साहू, गरिमा ध्रुव, लोकेश्वरी साहू, हेमलता तारक, अनुराधा साहू, भूमिका साहू, ईशा ध्रुव, सृष्टि ध्रुवंशी के नाम शामिल है।

Back to top button