जिसे यूपी की पूरी पुलिस नहीं पकड़ सकी वह शाइस्ता परवीन आज कर सकती हैं सरेंडर, वह मृत बेटे असद का चेहरा देखने की ख्वाहिश …

प्रयागराज. उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी बनाई गई माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन आज कोर्ट में सरेंडर कर सकती हैं. शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम घोषित है. उन पर उमेश पाल हत्या कांड में साजिश का आरोप है. घटना के बाद से फरार शाइस्ता फरार चल रही हैं.

अतीक की बहन आयशा नूरी ने भी सरेंडर की अर्जी दे रखी है, जिस पर गुरुवार को सुनवाई होनी थी. कोर्ट ने धूमनगंज थाने से आख्या मांगी थी, लेकिन आख्या नहीं आई, जिससे कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई नहीं की. इसी बीच शाइस्ता परवीन बेटे असद का अंतिम बार चेहरा देखने के लिए पुलिस के सामने सरेंडर करने की फिराक में है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के झांसी में यूपी एसटीएफ ने अतीक के बेटे असद और उसके एक सहयोगी को मौत की नींद सुला दिया है. अतीक के बेटे असद का अंतिम संस्कार आज शाम को प्रयागराज में किया जा सकता है. शाइस्ता परवीन उससे पहले ही सरेंडर कर सकती है.
गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने ही शूटरों को हथियार उपलब्ध करवाए थे. हत्या के बाद कई शूटरों के साथ शाइस्ता के वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुए थे. पुलिस ने शाइस्ता परवीन को भी आरोपी बनाते हुए इनाम घोषित किया था.