लखनऊ/उत्तरप्रदेश

बिल्डर के अवैध बैंक्वेट को किया गया सील; वकील विजय मिश्रा के खिलाफ भी होगी कार्रवाई, अतीक के करीबियों पर प्रशासन का शिकंजा….

लखनऊ । पूर्व सांसद स्वर्गीय अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मो. मुस्लिम ने जिस बैंक्वेट हाल को अवैध रूप से बनवाया था, उसे लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया। यह बैंक्वेट हाल छह साल से अवैध रूप से चल रहा था।

शारदानगर के रतनखंड में एलडीए ने माधुरी पांडेय को भूखंड संख्या-1/185 आवंटित किया था। आवासीय क्षेत्र के इस भूखंड पर माधुरी पांडेय ने बैंक्वेट हाल बनाने का ठेका बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को दिया था। मो.मुस्लिम ने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बेसमेंट के साथ भूतल, प्रथम तल, द्वितीय व तृतीय तल का अवैध निर्माण कर आरबीएम बैंक्वेट हाल तैयार किया था।

माफिया रहे अतीक अहमद के वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले कारोबारी मो. सईद का बयान दर्ज होगा। इसके लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है।

पूछताछ के दौरान सईद के आरोपों की सत्यता का पता लगाते हुए आडियो काल की जांच की जाएगी। इसके बाद आरोपित वकील विजय मिश्रा के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। कुछ दिन पहले दरियाबाद निवासी लकड़ी कारोबारी सईद ने अतीक अहमद और गुर्गों के नाम पर तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए विजय मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।

Back to top button

Fatal error: Uncaught wfWAFStorageFileException: Unable to save temporary file for atomic writing. in /home/delhibulletin/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php:34 Stack trace: #0 /home/delhibulletin/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php(658): wfWAFStorageFile::atomicFilePutContents('/home/delhibull...', '<?php exit('Acc...') #1 [internal function]: wfWAFStorageFile->saveConfig('livewaf') #2 {main} thrown in /home/delhibulletin/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 34