लखनऊ/उत्तरप्रदेश

शरीर में इस जगह छिपाकर लाया 46 लाख का सोना, राजधानी के एयरपोर्ट पर यात्री से सोना बरामद…

लखनऊ. उत्तर प्रदेश अपराध के मामले में सबसे आगे है। यहां अब सोना तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी लखनऊ में एक और सोना तस्करी का मामला सामने आया है. लखनऊ एयरपोर्ट पर एक यात्री को 46.47 लाख रुपए कीमत के सोने के साथ पकड़ा गया. यात्री ने सोने का बुरादा बनाकर जेली में मिलाया. फिर शरीर के निचले हिस्से में छिपा लिया. यात्री बाहर भी निकल गया, लेकिन हैंडलर के साथ पुलिस ने पकड़कर कस्टम को सौंप दिया.

बता दें कि सात अन्य यात्री 1377.58 ग्राम सोने और 48000 विदेशी सिगरेट की स्टिक के साथ पकड़े गए. सातों यात्रियों से बरामद सिगरेट का मूल्य 7.2 लाख है. आठों यात्रियों से कुल 2126.58 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत एक करोड़ सात लाख रुपए है.

दुबई से आया गोपालगंज बिहार का युवक एयरपोर्ट से बाहर तक निकल आया था. वह गोल्ड माफियाओं का प्यादा था, जिसको एयरपोर्ट के बाहर उसे लेने आए हैंडलरों को सोना देना था. बाहर निकलते ही संदिग्ध गतिविधियों पर तीनों को सरोजनीनगर पुलिस ने पकड़ लिया.

उस यात्री ने बताया कि वह शेष दोनों युवकों को नहीं जानता है. वह सोना छिपाकर लाया है. इस पर पुलिस ने कस्टम के हवाले कर दिया. युवक से 749 ग्राम यानी 46 लाख रुपए का सोना पकड़ा. अबूधाबी से आई उड़ान से आने वाले टांडा जिले के सात यात्रियों से एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने बड़े पैमाने पर सोना पकड़ा. एक यात्री से 308, दूसरे से 328, तीसरे से 328 और चौथे से 412 ग्राम सोना मिला. विदेशी सिगरेट भी ये यात्री छिपाकर लाए थे.

Back to top button