लखनऊ/उत्तरप्रदेशदेशनई दिल्लीराजस्थान

उत्तर प्रदेश की नहरों से उड़ रहे धूल के गुबार, गन्ना किसान परेशान, महंगे डीजल से सिंचाई करना किसानों की मजबूरी, नहीं दे रहा कोई ध्यान…

कुशीनगर. प्रदेश के नहर से पानी की जगह धूल का गुबार उठ रहा है। यह बात सुनने में थोड़ा अचरज जरूर होगा पर सच यही है। सरकार चाहे लाख दावे कर ले पर सच्चाई यही है कि यहां के नहरों में पानी नहीं बल्की धूल का गुबार उठ रहा है। ऐसे में किसानों को अपनी गन्न फसल बचाने में काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है। वहीं बोर से सिंचाई करने पर किसानों को महंगे डीजल का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में डीजल के भाव आसमान छू रहे है। वहीं भाजपा सरकार की ओर से राहत भरे कदम नहीं उठाए जाने से किसान एक तरफ मौत तो दूसरी तरफ खाई वाले मुहावरे पर जी रहे है।

पूर्वाचंल सहित कुशीनगर जनपद गन्ना बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ-साथ किसानों के आय का मुख्य फसल है. जिससे किसानों की आजीविका चलती है, लेकिन हमेशा से गन्ना किसान उपेक्षा का शिकार होता चला आ रहा है. गन्ना अभी चीनी मिलों पर सप्लाई से लेकर भूगतान होने तक उपेक्षित होकर रह गया.

अप्रैल माह से जून माह तक गन्ने में सिंचाई की सक्त जरूरत रहती है, लेकिन इसी तीन माह तक नहरों में पानी नहीं रहती. कभी किसानों के लिए वरदान साबित होती नहरें, अब उसमें धूल उड़ रही है. किसान इस प्रचंड गर्मी में अपने निजी संसाधन पम्पिंग सेट में गन्ना के फसल को सिंचाई करने पर मजबूर है. मंहगे डीजल ने इस भीषण गर्मी में किसानों की कमर तोड़ के रख दी है. किसान सूख रहें गन्ने के फसल को किसी तरह सिंचाई करने पर मजबूर है. इस तरह सरकार किसानों की आय दुगुना करने की बात करती है, लेकिन पंपिंग सेट से सिंचाई करने पर आय से अधिक लागत लग जाने की बात किसान कर रहा है.

जनपद में नहरों का जाल बना है. नहरों की सिल्ट सफाई से लेकर रख-रखाव में सलाना करोड़ों रुपए सरकार खर्च करती है, लेकिन दर्जनों इस तरह की नहरे हैं कि जहां हेड से टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता. सरकार के दावे सिर्फ कागजी आंकड़ों तक ही सिमट कर रह जाती है और सरकार के बड़े-बड़े दावों को किसान फेल बता रहे हैं. इस सम्बन्ध में जिम्मेदार अधिकारियों सें सवाल करने पर वह कैमरे पर ज़बाब नहीं देना चाहते तो कहीं कहीं जिम्मेदार अधिकारी अपनें जिम्मेदारी से भागते नजर आते हैं. अब देखना यह हैं की इन सुखी नहरों में पानी कब तक आता या इसी तरह नहरें धुल फांकती रहती और किसान परेशान रहता है.

Back to top button