मध्य प्रदेश

एमपी में किसानों से टैक्स वसूलने की तैयारी में भाजपा सरकार ! कांग्रेस के पूर्व CM ने कहा- मैंने प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्ज किया था माफ…

इंदौर. कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “किसानों से आयकर वसूलने की खबरों से हतप्रभ हूं। कर्ज में डूबा देश का किसान अपनी फसलों के सही दाम के लिये संघर्ष कर रहा है और सरकार आयकर वसूलने की तैयारी में है। हमें सबसे पहले किसानों की आय सुनिश्चित करने और उन्हें कर्जमुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है। मैंने अपनी अल्पकालिक सरकार में मध्यप्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्जमाफ किया था, लेकिन नई सरकारों ने कर्जमाफी योजना को ही बंद कर दिया।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में किसानों से आयकर वसूलने की तयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी सरकार में प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था. लेकिन नई सरकारों ने कर्जमाफी योजना को ही बंद कर दिया.

पूर्व सीएम ने अपने पोस्ट के साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें कहा जा रहा है कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने का झूठ फैलाया. पहले किसानों की कर्जमाफी रोकी, फिर उन्हें डिफॉल्टर बनाया और अब उनसे वसूली की तैयारी. किसानों की इनकम भले ही न हो लेकिन उनसे इनकम टैक्स वसूलने की तैयारी की जा रही है.

Back to top button