मध्य प्रदेश

मुरैना के निजी स्कूल में मिले कंडोम के पैकेट और शराब की कई बोतल

बाल संरक्षण आयोग दल के निरीक्षण के दौरान स्कूल के कमरों में मिली आपत्तिजनक सामग्री, क्लास रूम से अटैच मिले कमरे

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के एक विख्यात और बड़े स्कूल में बाल संरक्षण आयोग दल के निरीक्षण के दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री मिली है। आयोग की सदस्य निवेदिता शर्मा अपनी टीम के साथ शनिवार सुबह जनरल इंस्पेक्शन पर जिले के सेंट मैरी स्कूल पहुंची। उनके साथ महिला एवं बाल विकास और शिक्षा विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारी भी थे संयुक्त दल को निरीक्षण में कई अनियमितताएं मिली हैं। विद्यालय परिसर में शराब की बोतलें सहित कंडोम के पैकेट बरामद किए गये हैं। यह सब क्लास रूम से अटैच कमरों में मिले हैं। शिक्षा के मंदिर में इस तरह की आपत्तिजनक सामग्री देखकर दल के सदस्य आश्चर्यचकित रह गए।

क्लास रूम से अटैच कमरों में मिली शराब की बोतलें और कंडोम।

मुरैना में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 (ग्वालियर रोड) पर विगत 25 वर्षों से निरंतर संचालित सेंट मैरी स्कूल में निरीक्षण के दौरान आयोग की टीम ने और भी कई अनियमितताएं पाईं। इसके बाद बाल आयोग की सदस्य निवेदिता शर्मा ने कलेक्टर को भी मौके पर आने के लिए सूचना दी है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल सभी विभाग अपने-अपने स्तर से जांच कर रहें हैं। स्कूूल में शनिवार की सुबह से ही निरीक्षण का कार्य चल रहा है। आयोग की सदस्य निवेदिता शर्मा ने बताया कि हम यहां सामान्य निरीक्षण करने के लिए आए थे। स्कूल कैंपस का सभी लोगों ने निरीक्षण किया, इसमें शिक्षा विभाग और बाल विभाग भी साथ में था। बिल्डिंग रेजीडेंसियल बना हुआ है, इसके साथ ही यहां कमरों में शराब की कई बोतलें मिली हैं। जबकि स्कूल कैंपस में शराब की अनुमति नहीं है, वहीं कंडोम के पैकेट भी मिले हैं, जो घोर आपत्तिजनक है। शराब को लेकर आबकारी विभाग की ओर से एफआईआर दर्ज होगी। वहीं यहां की अन्य अनियमितताओं को लेकर कलेक्टर और शिक्षा विभाग को कार्रवाई करने के लिए लिखूंगी, आगे कलेक्टर और विभाग कार्रवाई करेगा। फिलहाल, समाचार लिखे जाने तक भी सभी संबंधित विभागों की टीमें मौजूद थीं और जांच चल रही थी।

यह भी पढ़ें….

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से फूंकेंगे चुनावी बिगुल https://delhibulletin.in/union-home-minister-amit-shah-will-blow-the-election-bugle-today-from-chhindwara-the-stronghold-of-former-cm-kamal-nath/

Back to top button