छत्तीसगढ़

कोरबा जिले के 12 शहीदों के परिजनों को संजय अग्रवाल ने किया सम्मानित

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल) । राज्य स्थापना दिवस पर कोरबा जिले के 12 शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया और उनकी शहादत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा और अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल तथा प्रियंका महोबिया ने शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान सभी शहीदों के परिजनों को मुख्यमंत्री बघेल का शुभकामना संदेश भी दिया गया।

मुख्यमंत्री ने अपने इस शुभकामना संदेश में प्रदेश के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना दिवस पर कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं। श्री बघेल ने अपने संदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धान्तों के अनुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हुए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के मूल मंत्र पर चलकर सभी के सहयोग से पुरखों की कल्पना के अनुरूप राज्य का निर्माण और विकास करने का संकल्प दोहराया है।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कोरबा जिले में निवासरत शहीद विनोद प्रेता भार्या, शहीद संदीप टोप्पो, शहीद अजय कुमार, शहीद नंदलाल कोसले, शहीद कमलेष कंवर, शहीद आर. मंगलभवन, शहीद बलराम पटेल, शहीद तिरथराम पटेल, शहीद अफजल अहमद खान, शहीद संजय श्रीवास, शहीद आदित्यषरण प्रताप सिंह और शहीद मूलचंद कंवर के परिजनों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से शॉल, श्रीफल और राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाओं सहित सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा ने सभी शहीदों के परिजनों के साहस और देश सेवा की भावना के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और शहीदों के परिजनों को हमेशा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने शहीदों के परिजनों का आभार व्यक्त करते हुए उनकी सभी समस्याओं और मांगों को भी यथा संभव जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button