छत्तीसगढ़

लाफा जंगल में मिला भालू का शव, शिकार की आशंका

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल) । कटघोरा वनमंडल के पाली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत लाफा के आश्रित मोहल्ला औराभाठा के जंगल में बीते दिनों एक गड्ढे पर 10 वर्षीय नर भालू का छत-विक्षत अवस्था में शव मिला। जिससे तेज बदबू आ रही थी। शव 5 से 6 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था।

ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना से पाली वनपरिक्षेत्र को अवगत कराया गया। जहाँ मौके पर पहुँची वनअमला की टीम ने मृत भालू का पोस्टमार्टम कराकर वहीँ दाह संस्कार कर दिया। भालू की मौत किन परिस्थितियों में हुई विभाग कर्मी यह बता पाने में तो असमर्थ रहे लेकिन ग्रामीणों के द्वारा जो जानकारी बताई गई उसके अनुसार बीहड़ वनांचल क्षेत्र वाले लाफा एवं इसके आसपास इलाके के समीप जंगल में जंगली सूअर का स्वछंद विचरण क्षेत्र है। यहां सूअर का मांस खाने वाले शिकारी जंगल के सूअर विचरण वाले क्षेत्र में करंट प्रवाहित जाल बिछाकर अक्सर शिकार करते हैं। संभवतः शिकारियों द्वारा सूअर फ़साने रखे गए करंट की चपेट में ही आने से भालू के मौत हो गई। जिसे बाद में शिकारी गड्ढे में फेंककर चले गए होंगे।

ज्ञात हो कि घने वनों से आच्छादित पाली परिक्षेत्र के जंगलों में जंगली सूअर की तादाद बहुतायत है। विभागीय अनदेखी एवं निष्क्रियता के कारण जंगली सूअर का मांस खाने वाले शिकारियों द्वारा इसका शिकार आम बात हो चली है। पूर्व में अनेकों बार ग्रामीणों द्वारा शिकार किए जाने के संबंध पर सूचना दिए जाने के बाद भी पाली वनअमला कुम्भकर्ण की तर्ज पर रवैया अपनाया हुआ है। गत महीनों पूर्व ही पाली रेंज के पोड़ी (लबदापारा) में एक जंगली सूअर मृत अवस्था में मिला था। जिसकी गर्दन पर तीर लगने से हुए गहरे जख्म का निशान पाया गया था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पे पहुँचे वनअमले ने तब जंगली सूअर को पालतू बताकर आनन-फानन में दाह संस्कार की प्रक्रिया पूरी करते हुए अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button