छत्तीसगढ़

बसंत पंचमी पर कोडोली स्कूल में विविध कार्यक्रम

नारायणपुर। जिला मुख्यालय नारायणपुर से 22 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम कोडोली है। यह क्षेत्र अबूझमाड़ से लगा हुआ है। चारों ओर जंगलों से घिरे हुए इस गांव में भी शिक्षा के प्रति लोगों में बहुत अधिक जागरुकता है। आज बसंत पंचमी को भी यहां के लोगों ने एक उत्सव के रूप में मनाया। सभी वर्ग के लोगों की भागीदारी भी रही।

ज्ञान ज्योति प्राथमिक शाला कोडोली में बसंत पंचमी के अवसर पर शिक्षा के गणतंत्र में विद्यालय दिवस  के रूप में मनाया गया। इसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन वंदन करने के पश्चात बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर कुमारी सुगोन वड्डे  और द्वितीय स्थान पर सुनीता वनडे कक्षा दूसरी रही। इसके पश्चात भूतपूर्व छात्रों के द्वारा अपने अनुभव को साझा किया गया। उपस्थित पालकों के द्वारा भी पढ़ाई के महत्व को स्थानीय भाषा गोंडी में बताया गया। जिससे सभी बच्चे काफी आकर्षित हुए और प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय दिवस मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

Back to top button