नई दिल्ली

मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, अब होगी पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा, शिक्षा विभाग ने संचालकों को दिए निर्देश…

नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा सरकार ने मदरसों पर सिकंजा कसते हुए एक कदम और बढ़ाया है। अब मदरसों में बच्चों को दी जा रही तालीम पर नजर रखने व उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने कार्ययोजना बनाया गया है। इसके तहत अब मदरसे सरकार की निगरानी में रहेंगे और बच्चों का रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा।

मध्य प्रदेश में मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों का रजिस्ट्रेशन अब अनिवार्य कर दिया गया है। सभी मदरसा संचालकों को इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए है। गृह विभाग खुद इसकी जांच कर रहा है। वहीं मदरसों में भी अब पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा अनिवार्य होगी।

स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का इस पर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जरुरी होगी। स्कूली शिक्षा मंत्री ने कहा कि मदरसों को शिक्षा के साथ जोड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसके लिए सभी मदरसा संचालकों को निर्देश भी दे दिए गए।

दरअसल प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे मदरसे चल रहे हैं, जो कहीं से सम्बद्ध नहीं हैं। पहले मदरसों को केंद्र से अनुदान मिलता था, लेकिन 2014 के बाद अनुदान मिलना बंद हो गया, क्योंकि मदरसों के खिलाफ कई तरह की शिकायतें मिल रही थीं।

 

Back to top button