नई दिल्ली

पाकिस्तान में बिलावल भुट्टो ने नहीं ली शपथ, देखें- शहबाज शरीफ के 31 मंत्रियों की पूरी लिस्ट ….

नई दिल्ली। काफी लंबे इंतजार और तरह-तरह की अटकलों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की नयी कैबिनेट ने आखिरकार मंगलवार को शपथ ले ली। कैबिनेट ने ऐवान-ए-सदर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली।

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की बजाय सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजारानी ने कैबिनेट के सदस्यों को शपथ दिलायी। अल्वी ने अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण संजारानी ने मंत्रियों को शपथ दिलायी। कैबिनेट में 31 केंद्रीय मंत्री, तीन राज्य मंत्री और तीन सलाहकार हैं।

कैबिनेट डिवीजन ने केंद्रीय मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और सलाहकारों की एक सूची जारी की थी, जिनमें वे शामिल हैं, जिन्हें सोमवार रात पहले चरण में शपथ दिलायी जानी थी। इससे पहले, गठबंधन सहयोगियों के बीच इस बात को लेकर अनिश्चितता थी कि क्या वे संघीय मंत्रिमंडल में शामिल होंगे, क्योंकि पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ जरदारी ने कहा था कि उनकी पार्टी के सांसद मंत्री पद नहीं लेंगे। जरदारी ने हालांकि बाद में कहा था कि वे चाहते हैं कि पहले उनके दोस्तों को जगह दी जाये।

पीएमएल-एन के एक नेता ने जियो न्यूज के कार्यक्रम ‘आज शाहजेब खानजादा के साथ’ में कहा कि पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी अगले विदेश मंत्री होंगे हालांकि, बिलावल नवगठित कैबिनेट के सदस्यों में शामिल नहीं हैं।

केंद्रीय मंत्रियों की सूची

PML-N

ख्वाजा मुहम्मद आसिफ

अहसन इकबाल चौधरी

राना सना उल्लाह खान

सरदार अयाज सादिक

राना तनवीर हुसैन

खुर्रम दस्तगिर खान

मरियम औरंगजेब

ख्वाजा साद रफीक

मियां जावेद लतीफ

मियां रियाज हुसैन पीरजादा

मुर्तजा जावेद अब्बासी

आजम नजीर तरार

मिफ्ताह इस्माइल

 

PPP

सैयद खुर्शीद अहमद शाह

सैयद नवीद कमर

शैरी रहमान

अब्दुल कादिर पटेल

शाजिया मर्री

सैयद मुर्तजा महमूद

साजिद हुसैन तुरी

एहसान उर रहमान माजरी

आबिद हुसैन भयो

 

JUI-F

असद महमूद

अब्दुल वासे

मुफ्ती अब्दुल शकूर

मुहम्मद तल्हा महमूद

 

MQM-P

सैयद अमीन उल हक

सैयद फैसल अली सुब्ज्वारी

 

BAP

मुहम्मद इसरार तरीन

JWP

नवाबजादा शाजैन बुगती

PML-Q

तारिक बशीर चीमा

राज्यमंत्री

PML-N

डॉक्टर आयशा गौस पाशा

अब्दुल रहमान खान कंजू

PPP

हिना रब्बानी खार

पीएम के सलाहकार

PML-N

आमिर मुकाम

PPP

कमर जमान कैरा

JKT Group

औन चौधरी

Back to top button