नई दिल्ली

लॉकडाउन के दौरान मछली बंटवारे को लेकर गांव में जमकर चले ईंट-पत्थर, आधा दर्जन लोग घायल ….

नई दिल्ली (पंकज यादव) । लॉकडाउन के दौरान अमेठी कोतवाली क्षेत्र के नगर में धोबी घाट पर सोमवार की सुबह मछली बंटवारे को लेकर जमकर ईंट, गुम्मा व लाठियां चटकीं। घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का नगर के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।

सोमवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के धोबी घाट पर ईंट-पत्थर चले साथ ही जमकर लाठियां चटकी। मामला एक समुदाय के दर्जन भर लोग धोबी घाट पर एक तालाब में मछली पाले हुए थे। सोमवार की सुबह मछली बंटवारे को लेकर विवाद खड़ा हो गया। बात बिगड़ने पर आपस में ही ईंट पत्थर चलने लगे।

देखते देखते कुछ ही देर में लाठियां चटकने लगी। घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज नगर के एक निजी नर्सिंग होम में कराया गया। मामले में दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया है। प्रभारी कोतवाली अवनीश कुमार चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस घटना स्थल पर गई थी। सभी ने आपसी समझौता कर लिया था किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं चाहते थे।

Back to top button