राजस्थान

छात्रसंघ चुनाव में इतिहास रचने वाले रविंद्र ने थामा BJP का दामन…

वर्ष 2019 के छात्र संघ चुनाव में जय नारायण दास विश्वविद्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रविंद्र भाटी ने चुनाव लड़ा था। जहां छात्रसंघ चुनाव में रिकॉर्ड 56.64 प्रतिशत मतदान भी हुआ था, जिसमें भाटी ने एनएसयूआई के हनुमान तरड़ को 1294 मतों से हराया था।

राजस्थान के जय नारायण विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व युवा नेता रविंद्र पार्टी ने भाजपा का दामन थाम लिया है। नारायण ने छात्र राजनीति में इतिहास रचते हुए पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भारी मतों से चुनाव जीतकर इतिहास रचा था।

वह लंबे समय से बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र में पूरे एक्टिव तरीके से प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क में जुटे भाटी पर अब भाजपा उन्हें प्रत्याशी के रूप में उतार कर भी दाव खेल सकती है। शनिवार को जयपुर में भाजपा मुख्यालय में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र भाटी ने भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ ही वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

रविंद्र पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भी करीबी माने जाते हैं। वह काफी समय पहले से ही वसुंधरा राजे के लगातार संपर्क में हैं और कई कार्यक्रमों में दोनों को साथ भी देखा गया है।

Back to top button