राजस्थान

CM गहलोत ने सहायता राशि की हस्तांतरित, कहा-पालनहार योजना पर खर्च होंगे 300 करोड़ रुपए से अधिक, राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी संवाद…

जयपुर। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मुझे छल्ला लग गया,निमोनिया हो गया, फ्रैक्चर हो गया. फिर भी मैं अंतिम सांस तो प्रदेशवासियों की सेवा करूंगा. चाहे किसी पद पर रहूं ना रहूं लेकिन सेवा करता रहूंगा. CM गहलोत ने शायरी से अपने इरादे जाहिर किए. CM गहलोत ने एक शायरी से बड़ा राजनीतिक सन्देश दिया. न पूछो मेरी मंजिल कहां है?

अभी तो सफर का इरादा किया है. ना हारूंगा हौसला उम्र भर..ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि PM को सोशल सिक्योरिटी पूरे देश में लागू करनी चाहिए. देश में इसके लिए कानून बनना चाहिए. मेरे दोनों अंगूठों में एक साथ लग गई. ईश्वर चाहता है कि मैं कुछ दिन आराम करूं. क्योंकि महंगाई राहत कैंप में खूब घूम लिया. CM गहलोत ने सहायता राशि हस्तांतरित की.

राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि पालनहार योजना पर इस बार 300 करोड़ अधिक खर्च होंगे.  अगर बच्चों को सहायता नहीं मिलती तो पता नहीं इन बच्चों का भविष्य क्या होता ? यह योजना वसुंधरा राजे ने शुरू की थी, लेकिन उन्होंने बजट नहीं दिया.

इस योजना को मैंने पकड़ लिया, क्योंकि मैं अच्छी योजना पकड़ लेता हूं. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने हमारी योजना बंद करती रही. लेकिन हमने उनकी योजना बंद नहीं की. पालनहार योजना को हमने मजबूत किया. ERCP योजना भी उनके समय की थी लेकिन उसको हम आगे बढ़ा रहे.

Back to top button